कोरबा

दीपावली पर कोरबा पुलिस की महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

पुलिस

कोरबा, 29 अक्टूबर – पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा की जनता को दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए सावधानी और सतर्कता से त्यौहार मनाने की अपील की।

क्या करें:

  • एक बाल्टी पानी, नली और प्राथमिक चिकित्सा किट रखें।
  • आतिशबाजी जलाने के लिए झुकने की बजाय लंबी मोमबत्ती का प्रयोग करें।
  • बच्चों पर निगरानी रखें।
  • उच्च गुणवत्ता वाले पटाखे खरीदें।
  • उपयोग किए गए पटाखों को पानी में डुबोएं।
  • शिशुओं को घर के अंदर रखें।
  • मोटे सुती कपड़े पहनें।
  • जूते पहनकर पटाखे जलाएं।
  • एक समय में एक ही पटाखा जलाएं।
  • पटाखों को आग के स्त्रोतों से दूर रखें।

क्या न करें:

  • पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आतिशबाजी के पास न जाने दें।
  • बच्चों को स्वयं पटाखे जलाने न दें।
  • घर के अंदर या पार्किग क्षेत्र में पटाखे न जलाएं।
  • ढीले कपड़े न पहनें।
  • पटाखे बेतरतीब ढंग से न फेंकें।
  • हवाई पटाखे न जलाएं।
  • जहां पटाखे रखे हो वहां जलती हुई माँचिस न छोड़ें।

कोई भी घटना-दुर्घटना होने पर 112 या 9479193399 नंबर पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *