छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़

CG Breaking News: माता-पिता के साथ बाइक पर जा रही बच्ची समेत सभी लोग गिर गए, ट्रक की चपेट में आने से मासूम की मौत, दंपती घायल…

दुर्ग,14 जून। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बाइक सवार दंपती अपनी 4 साल की बेटी के साथ भिलाई से रायपुर की ओर आ रहे थे. तभी नेशनल हाईवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और बच्ची समेत सभी लोग गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आकर मासूम की मौत हो गई. वहीं पति-पत्नी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया l

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे 53 पर आज सुबह करीब 7 बजे कुम्हारी के पास ट्रक की चपेट में आने से बच्ची गई. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के गोंदिया (थाना चीचगांव) निवासी लोकेश अलामी अपनी पत्नी और बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर भिलाई से रायपुर की ओर आ रहा था l

इस दौरान कुम्हारी के पास बाइक अनबैलेंस होने की वजह से पति-पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गए. वहीं पीछे से आ रहे भारी मालवाहक वाहन के पहिए के नीचे आने से चार साल की मासूम रियांशी की मौत हो गई. हादसे में दंपती को भी चोट आई है. घटना की सूचना पर कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची शव और घायलों को हटाकर अस्पताल भेजवाया. दुर्घटना से नेशनल हाइवे पर जाम लग गया. जिसे समय रहते पुलिस ने व्यवस्थित की. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है l

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: 22 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र; 31 जुलाई को होगा सत्र का समापन

रायपुर, 14 जून 2024। छत्तीसगढ़ में 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है। ये 31 जुलाई तक चलेगा। अफसर इसकी तैयारी में जुट गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को मीडिया से जानकारी साझा की है।

डॉ. सिंह ने कहा कि, विधानसभा सत्र को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने समय निर्धारित किया है। संसदीय कार्य मंत्री ने प्रस्ताव भेजा था। अब इसी समय तक विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार के काम-काज को लेकर डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार डबल इंजन मॉडल के साथ काम करेगी। तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं। अब तेजी से विकास होगा, यह देखने को मिलेगा। छत्तीसगढ़ की प्रगति में तेजी आएगी।

दरअसल, विधानसभा के नए भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक और अधिकारी-कर्मचारियों शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा बिल्डिंग का प्रोजेक्ट 245 करोड़ 16 लाख से अधिक का है। 52 हजार 497 वर्ग मीटर में बनने वाले इस भवन में विधायकों की बैठक क्षमता के अनुरूप सदन, अध्यक्षीय, अधिकारी, प्रतिष्ठित दर्शक, पत्रकार और दर्शक दीर्घा भी बनाया जा रहा।

इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य सचिव और विधानसभा के प्रमुख सचिव, सचिव, अन्य सचिवों के लिए कक्ष, मीटिंग हॉल और स्टाफ कक्ष भी बनाए जा रहे हैं। यहां ऐलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक औषधालय भी होंगे।

वहीं, विभिन्न समिति कक्षों के अलावा पुस्तकालय, पोस्ट ऑफिस, रेलवे रिजर्वेशन काउंटर और बैंक के लिए भी कक्ष होंगे। विधानसभा के चारों ओर सड़क निर्माण, पौध-रोपण सहित सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है।

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में राजभवन, CM हाऊस, मंत्रियों और अफसरों के बंगले के साथ ही 164 आवास बनाए जा रहे हैं। इसमें करीब 505 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। राजभवन का कैंपस 14 एकड़ में होगा, जहां दरबार हॉल के साथ सेक्रेट्रिएट बिल्डिंग और स्टाफ क्वार्टर होगा। 8 एकड़ में बनने वाले सीएम हाऊस में 6 बैडरुम, फैमिली, लिविंग रूम, प्राइवेट थिएटर, हेल्थ सेंटर और बड़ी लाइब्रेरी होगी।

छत्तीसगढ़

CG BREAKING: राइस मिलर के घर ED का छापा, कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच के लिए पहुंची टीम; एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई

राजनांदगांव, 14 जून। राजनांदगांव में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी है। कस्टम मिलिंग में हुए घोटाले की जांच करने के लिए ED की टीम राइस मिल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के घर पहुंची है। ED की 6 सदस्यीय टीम सुबह राइस मिलर्स संतोष ऊर्फ टिल्लू अग्रवाल के ठिकानों पर जांच कर रही है। इनकी राइस मिल चिचोला में स्थित है।

छापा कस्टम मिलिंग में प्रोत्साहन राशि के घोटाले को लेकर मारा गया है। अभी कुछ दिन पहले ही डोंगरगढ़ के राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर भी ED ने छापा मारा था। फिलहाल टिल्लू अग्रवाल के निवास में क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। ED की टीम अनुपम नगर स्थित घर में जांच पड़ताल कर रही है।

राइस मिलर्स पर ED का एक्शन लगातार देखने को मिल रहा है। 8 जून को एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर भी छापा मारा गया था। मनोज अग्रवाल बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं। उनके घर में ED की कार्रवाई 18 घंटे तक चली। शनिवार सुबह 5 बजे से शुरू हुई कार्रवाई रात 11 बजे तक चली। इसके बाद ED की टीम घर से कैश और दस्तावेज लेकर रवाना हो गई।

कस्टम मिलिंग घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों की टीम MH पासिंग और CG 04 पासिंग कार से अग्रवाल के डोंगरगढ़ और रायपुर स्थित घर पहुंची थी। देर रात स्थानीय पुलिस के साथ 2 सील बंद बैग लेकर ED के अधिकारी रायपुर के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि मनोज अग्रवाल के घर से बरामद हुए रुपए गिनने के लिए टीम को 2 मशीनें मंगवानी पड़ी थीं।

ED का आरोप है कि मार्कफेड के अधिकारी और राज्य चावल मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर कस्टम मिलिंग घोटाले को अंजाम दिया है। इसके लिए अधिकारी और मिलर्स ने विशेष प्रोत्साहन राशि का दुरुपयोग किया है। करोड़ों की रिश्वत कमाने की साजिश रची है।

कारोबारियों के अनुसार, मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी और उनके सहयोगियों का खेल दो साल से चल रहा था। इसके लिए पूरी टीम बनाई गई थी। टीम में मॉर्कफेड के अफसर और छत्तीसगढ़ स्टेट मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल थे। आरोप है कि कस्टम मिलिंग, डीओ काटने, मोटे धान को पतला करने, पतले धान को मोटा करने, FCI को नान में कंवर्ट करने का पैसा लिया जाता था।

छत्तीसगढ़

खरोरा में दिनदहाड़े राइस मिलर के दफ्तर से 27 लाख की लूट

रायपुर, 12 जून। रायपुर के खरोरा इलाके में एक बड़ी लूट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने राइस मिलर कारोबारी विष्णु शर्मा के दफ्तर से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए। यह घटना खरोरा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवक कारोबारी विष्णु शर्मा के दफ्तर में घुस आए और वहां से 27 लाख नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई और पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है।

मुख्य बिंदु:
घटना का समय और स्थान: लूट की यह घटना दिनदहाड़े खरोरा इलाके में हुई।
लुटेरों का तरीका:* दो बाइक सवार युवक कारोबारी विष्णु शर्मा के दफ्तर में घुसे और 27 लाख नगदी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई: मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस की प्रतिक्रिया:
खरोरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लुटेरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की जांच जारी है और लुटेरों को जल्द ही पकड़ने की उम्मीद की जा रही है।

छत्तीसगढ़

श्रमिकों के बुढ़ापे की चिंता हुई दूर, श्रमिकों की पेंशन हुई जारी…60 वर्ष पूर्ण कर चुके आठ और श्रमिकों के पेंशन पर श्रम मंत्री सह छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष लखन लाल देवांगन के निर्देश पर पेंशन जारी…प्रतिमाह 1500 रूपए पेंशन हुआ जारी

रायपुर, 12 जून 2024। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्रमिक पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष पूर्ण कर चुके आठ और श्रमिकों के पेंशन को श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने निर्देश पर जारी किए गए।

श्रमिकों के हित और उनके बेहतर जीवन यापन के लिए छत्तीसगढ़ में निर्माण श्रमिकों के पेंशन योजना की शुरूआत 29 मार्च को की गई थी। इस योजना के तहत पात्र निर्माण श्रमिकों को पेंशन राशि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है। इसके अलावा भी कई सारे लाभ मिलेंगे। बुधवार को श्रम मंत्री और छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने आठ और श्रमिकों का पेंशन जारी किया।

श्रमिक हितैषी विष्णुदेव सरकार

इस अवसर पर मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि प्रदेश की विष्णुदेव सरकार श्रमिकों की हितेषी है। सरकार की पूरी मंशा है की श्रमिकों को योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। श्रमिकों के हित एवं उनके बेहतर जीवन यापन के लिए निर्माण श्रमिकों के पेंशन योजना का लाभ श्रमिको को दिया जा रहा है। जिसमें पात्र निर्माण श्रमिकों को पेंशन राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। इस योजना के तहत् ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनकी आयु 60 साल पूरी चुकी है, उन श्रमिकों को हर महीने 1500 रुपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। अगर पेंशनधारी निर्माण श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो निर्माण श्रमिक के आश्रित (पति/पत्नी) को 750 रूपए मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान है।

इन जिलों के श्रमिकों को राशि हुई जारी महासमुंद के 2 श्रमिक, बेमेतरा के 4 श्रमिकों को, राजनांदगांव और दुर्ग के एक-एक श्रमिक को पेंशन जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार मामला : गिरफ्तारी देने एसपी ऑफिस पहुंचे रूद्र गुरु…

रायपुर, 12 जून 2024। बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में सतनामी समाज के प्रदर्शन के दौरान भड़ी हिंसा में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं पर भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया है। वहीं बुधवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री रूद्र गुरु गिरफ्तारी देने एसपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी उपस्थित रहे।

बलौदाबाजार मामले पर बात करते हुए रूद्र गुरु ने कहा कि सतनामी समाज को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। तीन-तीन मंत्रियों ने मुझपर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है, इसलिए मैं खुद गिरफ्तारी देने आया हूं। गुरु रूद्र तीनों मंत्रियों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करने की बात भी कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि बगैर किसी तथ्य के मुझ पर लोगों को भड़काने का आरोप लगा दिया गया। मुझ पर आरोप लगाया गया है तो मैं गिरफ्तारी देने आया हूं।

बता दें कि बीती मंगलवार देर रात मामले में एक्शन लेते हुए राज्य सरकार ने जिले के कलेक्टर और SP को हटा दिया गया है।आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को बलौदाबाजार जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। विजय अग्रवाल नए एसपी होंगे। हटाए गए कलेक्टर केएल चौहान को मंत्रालय में विशेष सचिव और एसपी सदानंद कुमार को रायपुर पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है।

बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। हिंसा के पीछे भाजपा ने कांग्रेस की राजनीतिक साजिश बताया और आरोप लगाया था कि कांग्रेस के विधायकों, पूर्व मंत्रियों और नेताओं ने लोगों को भड़काने का काम किया। साथ ही हिंसा करने वालों से नुकसान की वसूली की बात कही थी।

अब तक इस मामले में 7 अलग-अलग FIR दर्ज की गई है। अब तक 73 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 200 हिरासत में हैं। उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें और जांच के लिए 22 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है।

छत्तीसगढ़

CG BREAKING NEWS: नवदंपती ने की आत्महत्या, कमरा बंद कर तेज आवाज में टीवी चला खा लिया जहर, तीन साल की मासूम को रोता छोड़ गए पीछे

बलरामपुर रामानुजगंज, 12 जून। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डिंडो में एक नवदंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है। दंपती की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मिली जानकारी के अनुसार, डिंडो के राकेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष की शादी करीब चार वर्ष पूर्व ग्राम मेंढारी की अंजू गुप्ता से हुई थी। राकेश भाजपा युवा मोर्चा में मंडल सनावल का पदाधिकारी भी था और वह अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय में भी कार्य करता था। वह पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ अंबिकापुर में ही रहता था। मंगलवार को वह पत्नी और बच्चे के साथ अपने गांव आया। अपने माता-पिता को बच्चे को सौंपकर पति-पत्नी कमरे में चले गए। जहां उन्होंने कमरा बंद कर तेज आवाज में टीवी चालू करके जहर खा लिया। जिससे दोनों की स्थिति बिगड़ गई।

बताया जा रहा है कि अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश की वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया अब तक इसका पता नहीं चल सका है।

छत्तीसगढ़

CG ब्रेकिंग न्यूज : बोर्ड परीक्षा में हुआ बड़ा बदलाव, अब परीक्षार्थियों को वर्ष में दो बार परीक्षा देने का मिलेगा मौका

रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नया कानून बनाया है। अब बोर्ड परीक्षार्थियों को वर्ष में दो बार परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इससे उन छात्रों को लाभ होगा जो परीक्षा में अनुत्तीर्ण है, पूरक है, या श्रेणी सुधार करना चाहते है। अभी तक सिर्फ पूरक छात्रों को ही दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलता था। इससे फेल छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। वे अच्छी तैयारी कर दोबारा बोर्ड परीक्षा दे पाएंगे। इससे एक वर्ष खराब नहीं होगा।

माशिमं ने साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन जारी करके नौ जून तक दावा आपत्ति मंगाई थी। जहां इस तारीख तक एक भी दावा आपत्ति नहीं आई है। बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं लेने का प्रविधान है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल इसी वर्ष से दो बार बोर्ड परीक्षाएं लेने जा रहा है। इससे छात्रों को लाभ मिलेगा। वहीं अभी देश में किसी भी राज्य में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का नियम लागू नहीं है। सीबीएसई अगले शिक्षा सत्र से दो बार परीक्षाएं लागू करने की घोषणा कर चुका है।

पहली परीक्षा मार्च में दूसरी जून-जुलाई

माशिमं के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा सत्र में दो बार परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जारी आदेश के मुताबिक पहली परीक्षा मार्च और दूसरी परीक्षा जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी ही दूसरी परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

वहीं विषय परिवर्तन मान्य नहीं होगा। पहली परीक्षा के बाद दूसरी परीक्षा के लिए पुन: आवेदन भरना होगा। दूसरी परीक्षा में पूरक, अनुत्तीर्ण, श्रेणी सुधार वाले सभी परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। दूसरी परीक्षा का परिणाम दोनों परीक्षाओं में से विषयवार अधिक प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। इस व्यवस्था से 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को फायदा मिलेगा।

पूरक परीक्षा के आवेदन जल्द

पिछले माह जारी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पूरक परीक्षा के लिए आवेदन जल्द मंगाने की तैयारी माशिमं ने कर ली है। आवेदन 15 जून के बाद मंगाया जा सकता है। वहीं इस बार 10वीं में पूरक 19,012 परीक्षार्थी को मिली है। वहीं 63,910 अनुत्तीर्ण है। इसी तरह 12वीं में पूरक परीक्षा के पात्र 22,232 परीक्षार्थी है। अनुत्तीर्ण की संख्या 27,554 है।

।माशिमं सचिव पुष्पा साहू ने कहा, वर्ष में दो बार बोर्ड परीक्षाएं लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था।लोगों से सुझाव और आपत्ति मंगाई गई थी। जहां एक भी सुझाव और आपत्ति नहीं आई है। पूरक परीक्षा के जल्द ही आवेदन मंगाई जाएगी।

छत्तीसगढ़

CGPSC Mains Exam Date 2024 : परीक्षा की नहीं बदलेगी तारीख, इस दिन से शुरू होंगे CGPSC Mains एग्‍जाम…

रायपुर, 12 जून। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा (मेंस) की तारीख नहीं बदलेगी। परीक्षा 24 जून से ही शुरू होगी। सीजीपीएससी ने इस संबंध में सूचना जारी कर दी है। दरअसल, मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 और वन सेवा परीक्षा 2024 उक्त तारीख को होने को लेकर कई अभ्यर्थियों ने सीजीपीएससी को आवेदन किया था, इसमें मेंस की तारीख में बदलाव करने की मांग की गई थी।

पीएससी की ओर से सूचना जारी कर कहा है कि पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार ही मुख्य परीक्षा होगी। इस बार कुल 242 पदों पर भर्ती होगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर से लेकर नायब तहसीलदार तक के पद हैं। मुख्य परीक्षा के लिए इस बार 3597 अभ्यर्थियों का चिंहित किया गया है।

यह परीक्षा 24 जून से 27 जून तक होगी। कुल सात पेपर होंगे। 24 को सुबह नौ से 12 बजे तक भाषा की परीक्षा होगी। दोपहर दो से पांच बजे तक निबंध का पेपर होगा। 25 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-1 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-2 की परीक्षा होगी। 26 जून को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-3 और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-4 की परीक्षा होगी। 27 जून को पहली पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन-5 की परीक्षा होगी।

छत्तीसगढ़

CG BREAKING: खेत में काम कर रहे 2 सगे भाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर कुल्‍हाड़ी से काट डाला, दर्दनाक मौत

जगदलपुर,12 जून 2024: छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जिला मुख्यालय से छह किलोमीटर दूर बकावंड विकासखंड के ग्राम इरिकपाल में दो आदिवासी परिवारों के बीच भूमि विवाद ने दो सगे भाइयों की जान ले ली।

शिक्षक शंभूनाथ कश्यप और स्वर्गीय पूरन सिंह के परिवार के बीच कई सालों से भूमि विवाद चल रहा था। जिसने खूनी रंग ले लिया। आरोपित चैन सिंह पकड़ा गया। स्व. पूरन सिंह के परिवार के लोगों ने खेत में जाकर वहां काम कर रहे सगे भाइयों योगेश कश्यप (32 वर्ष) और शेखर कश्यप (25 वर्ष) को धारदार हथियारों फरसा, कुल्हाड़ी से काट डाला। हमलावरों की संख्या 10 से 12 बताई गई है।

हत्यारों के सिर पर खून इस तरह सवार था कि दोनों भाइयों को चारों दिशाओं से घेरकर दौड़ा-दौड़ा कर हमला किया गया। हमलावर तीर भी लेकर गए थे। जघन्य हत्याकांड की सूचना मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति बन गई। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा व अन्य अधिकारी भी बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ गांव पहुंच गए और स्थिति को संभाल लिया। शाम को शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया।

मारे गए दोनों भाई शिक्षक शंभूनाथ कश्यप के पुत्र थे। मृतक बड़े भाई योगेश की शादी हो चुकी थी जबकि दूसरा शेखर अविवाहित था। शंभूनाथ कश्यप के चार पुत्र-पुत्रियों में दोनों बड़े थे। गांव वालों से चर्चा करने पर बताया गया कि हत्या करने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए हैं। देर शाम आरोपित चैन सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार सदमे में है। गांव में तनाव की स्थित बनी हुई है।

दोनों परिवारों के घर एक ही मोहल्ले स्कूलपारा में आसपास ही हैं। गांव वालों से चर्चा करने पर जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार शंभूनाथ कश्यप ने कई साल पहले पूरन सिंह से तीन एकड़ से अधिक भूमि क्रय की थी। पूरन सिंह के दो और भाई चैन सिंह व वीरेन्द्र सिंह हैं। पूरन सिंह का 1989 में निधन हो चुका है।

पिछले कुछ सालों से दोनों परिवारों के बीच इस भूमि को लेकर विवाद गहरा गया था। बताया गया कि मामला न्यायालय में चल रहा है। पूरन सिंह के परिवार का आरोप है कि भूमि नहीं बेची गई। परिवार रजिस्ट्री फर्जी होने का दावा करता रहा है। पिछले साल भी दोनों पक्षों के बीच खेत में मारपीट हुई थी। इस साल इस विवाद ने दो लोगों की जान ले ली।

आरोपितों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें लगाई गई हैं। इरिकपाल से ओडिशा राज्य की सीमा समीप है इसलिए आरोपितों के ओडिशा की ओर भागने की संभावना जताई जा रही है।