देश दुनिया

देश दुनिया

इस दिन मनाया जाएगा भाई दूज का पर्व, कब है शुभ मुहूर्त और किन गलतियों की वजह से पड़ सकती है भाई-बहन के रिश्तों में तकरार? पढ़िए…

Bhai Dooj

इस दिन को यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस पर्व को सनातन धर्म में धूमधाम से मनाया जाता है।

Bhai Dooj 2024 : सनातन धर्म में भाई दूज के त्यौहार का खास महत्व है। भाई दूज का पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को यम द्वितीया भी कहा जाता है। इस पर्व को सनातन धर्म में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और अपने भाई की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।

आज हम आपको बताएँगे कि भाई दूज का पर्व क्यों मनाया जाता है, इसकी क्या महत्ता है और इस वर्ष भाई दूज का पर्व कब मनाया जाएगा?

पौराणिक मान्यताएँ-
पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध कर अपनी बहन सुभद्रा से मुलाकात की थी। इस दौरान उनकी बहन सुभद्रा ने तिलक किया और उन्हें माला अर्पित कर उनका स्वागत किया था। सुभद्रा ने अपने भाई की दीर्घ आयु कि कामना भी की। हिन्दू धर्म ग्रंथों में भाई दूज की इस कथा का उल्लेख देखने को मिलता है।

एक और कथा के अनुसार अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यम देवता अपनी बहन यमुना से मिले थे। उस समय यमुना ने यम देवता को भोजन कराया और उनका आदर-सत्कार किया। इससे यम देव प्रसन्न हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन को वचन दिया कि कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर जो व्यक्ति अपनी बहन से मिलने उनके घर जाएगा। उसकी हर मनोकामना पूरी होगी, साथ ही सुख और सौभाग्य में भी वृद्धि होगी। इसी दिन से भाई दूज मनाने की शुरुआत हुई।

किस दिन मनाया जाएगा पर्व-
पंचांग के अनुसार इस वर्ष भाई दूज का त्योहार रविवार के दिन 3 नवंबर को मनाया जाएगा। पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 02 नवंबर की रात 08 बजकर 21 मिनट पर होगी और अगले दिन 03 नवंबर को समाप्त होगी।

Bhai Dooj 2024 शुभ मुहूर्त का समय-
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 51 मिनट से 05 बजकर 43 मिनट तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 34 मिनट से 06 बजे तक

भूल कर भी न करें यह गलती-
भाई दूज वाले दिन तिलक करने से पहले बहन को अन्न-जल का सेवन नहीं करना चाहिए। तिलक करने तक बहन को व्रत करना चाहिए। ऐसा करने से भाई और बहन के आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। भाई के द्वारा दिए गए उपहार को बिना किसी मतभेद के स्वीकार करना चाहिए। उपहार का निरादर बिलकुल नहीं करना चाहिए। इसके अलावा तिलक करते समय दिशा का ध्यान करना बहुत जरूरी है। तिलक करते वक्त भाई का मुख उत्तर या उत्तर पश्चिम की दिशा में होना चाहिए। वहीं बहनें पूर्व या उत्तर पूर्व की दिशा में मुख करके बैठें।

देश दुनिया

स्कूल वैन का टायर फटने से बड़ा हादसा….1 बच्चे की हुई मौत, 3 घायल

मौत

Sri Muktsar Sahib Accident : श्री मुक्तसर साहिब के नजदीकी गांव मल्लां की एक निजी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में दो शिक्षक और 4 बच्चों समेत वैन चालक घायल हो गये। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण बठिंडा रेफर कर दिया गया। गंभीर चोट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार स्कूल वैन एक खेल कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बच्चों को वापस स्कूल ले जा रही थी। टायर फटने के कारण यह स्कूल वैन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। हादसा मल्लन गांव के पास हुआ। दुर्घटना के समय वैन में करीब 30 बच्चे सवार थे। इस वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा।

बता दें कि बठिंडा में उपचाराधीन एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है। उपचाराधीन एक बच्चा जसकमल सिंह स्कूल का छात्र था। कोटभाई थाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांव मल्लां के न्यू मालवा स्कूल के बच्चे खेलने के लिए गए थे और रास्ते में स्कूल वैन का टायर फट गया, जिस कारण स्कूल वैन पेड़ से टक्करा गई। इस हादसे में एक ड्राइवर, 2 अध्यापक और 4 बच्चे घायल हुआ था, जिसमें एक बच्चा जसकमल सिंह काे अधिक चाेट लगी थी, जिस कारण उसकी आज सुबह मौत हाे गई हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बच्चाें के परिवार के सदस्य जाे आगे की शिकायत करेंगे, उस बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।

देश दुनियाENGLISH

In the Lawrence Bishnoi interview case, the government takes major action… 7 police officers, including 2 DSPs, suspended.

In the Lawrence Bishno

Chandigarh – The Bhagwant Singh Mann government in Punjab has taken significant action in the Lawrence Bishnoi interview case. Six police officers, including former DSP Gursher Singh Sandhu, have been suspended following allegations of arranging an interview with gangster Lawrence Bishnoi on April 3, 2022. The interview reportedly took place while Bishnoi was in the custody of the CIA police station in Kharar. The government suspended all involved officials with immediate effect.

The following officials have been suspended:

  • Samar Vaneet, PPS, DSP
  • Sub Inspector Reena, CIA, Kharar
  • Sub Inspector (LR) Jagatpal Jangoo, AGTF
  • Sub Inspector (LR) Shaganjeet Singh
  • ASI Mukhtiyar Singh
  • HC (LR) Om Prakash

About a year and a half ago, an interview of Lawrence Bishnoi with a national channel went viral, leading to significant criticism of Punjab Police. The Punjab Police clarified that the interview was not conducted from a Punjab jail but from his previous jail. Following the incident, the Punjab and Haryana High Court formed an SIT (Special Investigation Team) to investigate, and on Tuesday, DGP Prabodh Kumar submitted the report to the High Court.

देश दुनिया

कार में पीछे दूल्हे के साथ बैठी 1.2 लाख की दुल्हन, अचानक से आने लगी अजीब आवाज, ड्राइवर ने रोकी कार फिर…

लाख

बदायूं देश भर से अजीबो-गरीबो मामला हमेशा सामने आता रहता है। इसी बीच यूपी के बदायूं से आया है। जहां, दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शादी के बाद विदा कराकर युवक जैसे ही अपनी दुल्हन को लेकर कस्बे से निकला। इसी दौरान दुल्हन ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। अचानक ऐसी आवाज सुनकर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। कार रुकते ही दुल्हन व उसका भाई कार से उतरकर भाग निकले। हालांकि लोगों ने दुल्हन को दौड़ाकर पकड़ लिया।

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने 1.20 लाख रुपये लेकर शादी करा दी। शादी के बाद जाते समय दुल्हन ने शोर मचा दिया। कार रुकते ही दुल्हन व उसका भाई कार से उतरकर भागने लगे। लोगों ने घेराबंदी करके दुल्हन और उसके भाई को पकड़ लिया और पुलिस को भी बुला लिया। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। दुल्हन और उसका भाई पुलिस हिरासत में है।

फोन पर कहा… शादी करनी है तो हमारे पास कुछ लड़कियां हैं
थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी नरेशपाल काफी दिन से अपने बेटे रवि की शादी कराना चाह रहे थे। तमाम लोगों से बेटे की शादी कराने के लिए कहा, लेकिन शादी नहीं हो सकी। बुधवार सुबह नरेशपाल के पास दातागंज निवासी दो लोगों ने फोन कर कहा कि अगर अपने बेटे की शादी करनी है तो हमारे पास कुछ लड़कियां हैं, आकर पसंद कर लो। इसके बाद नरेशपाल अपने बेटे रवि और कुछ ग्रामीणों के साथ दातागंज पहुंच गए। वहां पर दो युवतियां थीं, इसमें से एक को नरेशपाल ने अपने बेटे के लिए पसंद कर लिया। रवि और उस युवती की शादी करा दी गई।

लोगों ने दुल्हन को दौड़ा कर पकड़ा
नरेशपाल ने 1.20 लाख रुपये दे दिए। रवि दुल्हन को कार में लेकर अपने घर के लिए चल दिया। साथ में दुल्हन का भाई भी था। जैसे ही वह दातागंज से निकले तो दुल्हन और उसके भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चालक ने कार रोकी तो दोनों उतरकर भागने लगे। लोगों ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया। बाद में पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। पुलिस दुल्हन और उसके भाई को थाने ले गई। सीओ केके तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुल्हन व उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

देश दुनिया

Lawrence Bishnoi interview मामले में सरकार की बड़ी कार्रवाई… 2 DSP सहित 7 पुलिस वाले सस्पेंड

Lawrence Bishnoi

चंडीगढ़ पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जहां, कार्रवाई करते हुए पूर्व डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत 6 अन्य पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इन सभी को 3 अप्रैल, 2022 को Gangster Lawrence Bishnoi के साथ एक Interview की व्यवस्था करने का दोषी पाया गया और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। ये interview उस समय करवाया गया था जब Lawrence Bishnoi सीआईए पुलिस स्टेशन, खरड़ की हिरासत में था। सरकार ने तत्काल प्रभाव से इस सभी को निलंबित कर दिया है।

  • इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है
  1. समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी
  2. सब इंस्पेक्टर रीना, सीआईए, खरड़
  3. सब इंस्पेक्टर (एलआर) जगतपाल जांगू, एजीटीएफ
  4. सब इंस्पेक्टर (एलआर) शगनजीत सिंह
  5. एएसआई मुख्तियार सिंह
  6. एचसी (एलआर) ओम प्रकाश
  7. समर वनीत, पीपीएस, डीएसपी

बता दें कि करीब डेढ़ साल पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक राष्ट्रीय चैनल को दिया गया एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। इस घटना के बाद पंजाब पुलिस को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पंजाब पुलिस की ओर से कहा गया था कि लॉरेंस का इंटरव्यू पंजाब की जेल से नहीं, बल्कि उसकी पुरानी जेल से हैं। इसके बाद उस इंटरव्यू की जांच के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 माह पहले एसआईटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को डीजीपी प्रबोध कुमार ने हाईकोर्ट को सौंप दी थी।

देश दुनिया

Breaking : मकान में लगी भीषण आग…4 युवकों की हुई दर्दनाक मौत

गुरुग्राम : गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव के एक मकान में लग गई हैं, जिसमें 4 लोगों की जलकर मौत हाे गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात सरस्वती एनक्लेव के जी ब्लॉक के कमरे में शार्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई, जिस कारण कमरे में सो रहे 17 वर्षीय, 22 वर्षीय, 24 वर्षीय और 28 वर्षीय युवकों की मौत हो गई हैं।

चारों युवक बिहार के रहने वाले थे, जो की जी ब्लॉक हवा महल के नजदीक किसी किराए के कमरे में रह रहे थे, जबकि इनके परिजन किसी अन्य कमरे में सो रहे थे। कहा जा कहा हैं, कि ये सभी युवा टेलर का काम करते थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

छत्तीसगढ़देश दुनिया

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज सम्मान

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर 2024 – छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है, जब उन्हें ‘राष्ट्रपति का पुलिस ध्वज’ प्रदान किए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। यह विशेष ध्वज देश के चुनिंदा राज्यों की पुलिस इकाइयों को दिया जाता है, जो 25 वर्षों की अनुकरणीय सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सल मोर्चे पर साहस और दृढ़ता के साथ कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए यह सम्मान अर्जित किया है, जो उनकी उत्कृष्ट सेवा का प्रमाण है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने 16 फरवरी 2018 को गृह विभाग के माध्यम से यह प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिली है। इस सम्मान के साथ, पुलिस बल के जवान इस ध्वज की प्रतिकृति को अपनी वर्दी पर प्रतीक चिन्ह के रूप में धारण करेंगे, जो उनके शौर्य और सेवा का प्रतीक होगा। राष्ट्रपति ध्वज किसी भी पुलिस या सैन्य बल के लिए सर्वोच्च मान्यता मानी जाती है और यह छत्तीसगढ़ पुलिस की निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और परिश्रम की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना को दर्शाता है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “यह सम्मान छत्तीसगढ़ पुलिस के साहस, अनुशासन और देशभक्ति का प्रमाण है। हमारे जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में भी नक्सलियों के खिलाफ सफलता प्राप्त की है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। यह ध्वज हमारे पुलिस बल के हौसले को और भी ऊंचा करेगा और उन्हें राज्य की सुरक्षा और सेवा में प्रेरित करेगा।”

मुख्यमंत्री साय ने पुलिस बल को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि उन बहादुर जवानों के प्रति एक आदर है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना राज्य की शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ की जनता को भी गर्व का अवसर प्रदान किया है, जो राज्य की पुलिस की सेवा और समर्पण का सम्मान करती है।

जांजगीर चांपा

CGNEWS:इस जिले में गायब रहते हैं डॉक्टर, मरीजों को बिना इलाज कराए ही वापस जाने के लिए मजबूर

मरीजों को निजी डाक्टरों के पास इलाज करवाना पड़ रहा..शाम होते ही अस्पताल से डॉक्टर गायब हो जाते हैं।

जांजगीर चाँम्पा,18 अक्टूबर (ICN NEWS)। जांजगीर चाँम्पा अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है। इस कारण कई मरीजों को बिना इलाज कराए ही वापस जाने के लिए मजबूर होना पड रहा है। मरीजों को निजी डाक्टरों के पास इलाज करवाना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकलतरा में मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। पिछले कुछ महीनों से शाम होते ही अस्पताल से डॉक्टर गायब हो जाते हैं। शाम की ओपीडी लगभग बंद है। जिसके कारण मरीज अपना इलाज कराने के लिए भटकते रहते हैं।

उत्तर प्रदेश

VIRAL VIDEO : दूसरे की बीवी संग बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिला पुलिसवाला, अचानक आ धमका महिला का पति, देखें फिर क्या हुआ…

पिछले कुछ समय से उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों के अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर इंटरनेट यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ दिनों पहले आगरा में पति-पत्नी और वो का मामला भी पुलिसकर्मियों से जुड़ा था। अभी इसे लोग भूले भी नहीं थे कि, एक ऐसा ही पुलिसवाले का एक वीडियो वायरल हो गया, ये वीडियो भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा है।

इस घटना के वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” उत्तर प्रदेश : जिला अमरोहा में यूपी पुलिस का सिपाही नरेश कुमार एक घर में महिला संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। महिला के पति ने सिपाही को कमरे में बंद किया। सिपाही सस्पेंड हुआ। ये महिला अपने पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास गई थी, तभी से उसकी सिपाही बातचीत शुरू हो गई थी।”

पुलिस वाले के साथ आदमी ने बीवी को पकड़ा

घटना के वीडियो अनुसार एक आदमी बार-बार चिल्ला रहा है कि, मैं तेरी नौकरी खा लूंगा। इसके साथ ही वह अपनी पत्नी को पीट भी रहा है। आदमी ने पुलिस वाले को कमरे में बंद किया हुआ है और चिल्ला-चिल्लाकर वीडियो बनाते हुए सबको बताने की कोशिश कर रहा है कि, किस तरह से उसकी पत्नी बंद कमरे में पुलिस वाले के साथ मिली। इसके साथ ही वह बोल रहा है कि, उसकी पत्नी ने जिंदगी खराब कर दी है। वीडियो में महिला और पुलिस वाला भी देखा जा सकता है।

इस वीडियो को 16 अगस्त यानी की कल ही शेयर किया गया है। इसे वीडियो पर अब तक हजारों व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही यूजर्स के द्वारा कमेंट करते हुए खूब सारी प्रतिक्रियाएं भी दी जा रही हैं। एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, हद है पुलिस वालों को क्या हो गया? इसके साथ ही एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि, जमाना नहीं इंसान खराब है। इस तरह ये वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है।

देश दुनिया

उदयपुर में बढ़ा बवाल, शहर में धारा 144 लागू होने के बाद अब इंटरनेट बंद

उदयपुर,17 अगस्त (वेदांत समाचार)। जिले के सूरजपोल इलाके में स्कूली छात्र पर चाकू से हमला किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हिंदूवादी संगठनों की तरफ से विरोध प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है। हालात पर काबू पाने के लिए जहां शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं अब किसी तरह की अफवाह ना फैले इसे ध्यान में रखते हुए उदयपुर में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। वहीं उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए जयपुर से पुलिस की अतिरिक्त कंपनियों को बुलाया गया है। जयपुर से पुलिस की करीब एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां बुलाई गई हैं।

दरअसल, शुक्रवार को छात्रों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी का मामला सामने आया था। इस चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए और शहर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी देखी गईं। वहीं हालात बेकाबू होता देख शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं अब उदयपुर में इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

अतिरिक्त फोर्स पहुंची उदयपुर

पुलिस अधीक्षक उदयपुर को निर्देशित किया गया है कि वह हर स्थिति में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। इसके अलावा उपद्रव फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं उदयपुर को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच RAC कंपनियों का बल उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त, पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक पुलिस, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और बड़ी संख्या में कांस्टेबल भी उपलब्ध कराए गए हैं। जयपुर से पुलिस की कंपनियां उदयपुर बुलाई गई हैं। जयपुर से पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां उदयपुर पहुंच गई हैं।