कोरबा

कोरबा

Korba Crime: बाजारों एवं हटरी में घूम-घूम कर मोबाइल फोन को चोरी करने वाले 2 आरोपित गिरफ़्तार…कुल 16 नग मोबाइल जप्त

कोरबा, 14 जून । पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बाजारों एवं हटरी में मोबाइल की चोरी को रोकने एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस चौहान व नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा प्रतिभा मरकाम के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में बाजारों में मोबाइल फोन की चोरी के साथ साथ अवैध कारोबार करने वालों की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर पुलिस के द्वारा सक्रिय मुखबिर तैनात किये गए हैं जिनसे लगातार सूचना प्राप्त कर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ़्तार आरोपी:-

  1. मनोरंजन कुमार मंडल पिता श्रीराम मंडल उम्र 24 वर्ष साकिन महाराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज झारखंड।
  2. लोबिन कुमार महतो पिता लक्ष्मी प्रसाद महतो उम्र 28 वर्ष साकिन बाबुपुर थाना तीनपहाड़ जिला साहेबगंज झारखंड।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में पुलिस के द्वारा सजग कोरबा अभियान के तहत लगातार कार्यवाही किया जा रहा है इसी तारतम्य में सायबर सेल कोरबा की टीम एवं सीएसईबी चौकी पुलिस शहर में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की तुलसीनगर कोरबा में सामुदायिक भवन के पास झारखण्ड राज्य से आये 02 लड़के बहुत सारा पुराना मोबाईल फोन रखे है तथा बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहे है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया बाद मुखबिर के बताएं अनुसार हमराह स्टाफ एवं तुलसीनगर सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताए हुलिये के 02 लडकों को पकड़ा गया, जिन्होने पुछताछ पर अपना-अपना नाम मनोरंजन कुमार मण्डल पिता श्रीराम मण्डल उम्र 24 साल सा० महाराजपुर बाजार थाना तालझाड़ी जिला साहेबगंज (झारखण्ड) एवं लोबिन कुमार महतो पिता लक्ष्मीप्रसाद महतो उम्र 28 साल सा० बाबुपुर थाना तीनपहाड़ जिला साहेबगंज (झारखण्ड) का होना बताए, जिनसे कोरबा आने जाने का कारण पुछने पर टाल मटोल करने लगे तथा कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने गांव से आकर बाजारों में चोरी करना बताएं। उनके द्वारा बुधवारी बाजार कोरबा में मोबाईल चोरी करना बताए जिनके कब्जे में रखे एक नीला रंग बैग को चेक करने पर चौकी सीएसईबी जिला कोरबा के अपराध कमांक 346, 349/2024 धारा 379 भा०द०वि० में चोरी गए 02 नग मोबाईल फोन के अलावा कुल 14 नग विभिन्न कम्पनियों के मोबाईल फोन बरामद हुआ, जिन पर आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4) दं.प्र.सं./ 379,34 भा०द०वि० कायम किया गया। आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।

कोरबा

KORBA News: चौपाटी को गढ़कलेवा में शिफ्ट करने से नाराज व्यापारियों ने की हड़ताल

कोरबा, 14 जून 2024। चौपाटी के व्यापारी निगम पर दबाव बनाने में लगे हैं कि कामकाज पुरानी जगह पर जारी रहने दिया जाए। इसके पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं और तर्क दिए जा रहे हैं।घोषणा की गई है कि तीन दिन से उनकी दुकानें बंद हैं और आगे भी वे किसी प्रकार का व्यवसाय नई जगह पर नहीं करेंगे।कारोबार करने वाला वर्ग इस बात को कह रहा है कि गढ़ कलेवा में उन्हें शिफ्ट करने के लिए योजना बनाई गई है वहां पर ग्राहकों की उपस्थिति ना के बराबर होती है, उन्होंने नगर निगम से इस मामले में एक बार फिर विचार करने को कहा है।

यातायात का सबसे बड़ा मसला
दूसरी और निगम और यातायात पुलिस ने इस बात को महसूस किया है कि ओपन थिएटर से लेकर घंटाघर के आसपास के इलाके में सड़क के किनारे लगने वाली स्ट्रीट फूड की दुकानों से समस्या पैदा हो रही है।शाम से लेकर रात तक यहां यातायात बाधित होने और लोगों को परेशान होता देखा गया है। कई स्तर पर परीक्षण करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि किसी भी कीमत पर मुख्य मार्ग पर और ओपन थिएटर क्षेत्र में चौपाटी नहीं चलाई जाएगी।

मुख्य मार्ग के दुकानों पर भी होनी चाहिए कार्यवाही
चौपाटी के व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम की कार्यवाही हमेशा छोटे व्यापारियों पर ही होती है। यातायात संबंधित परेशानियों को लेकर हमें गढ़ कलेवा में शिफ्ट करने को कहा जा रहा है परंतु मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों के द्वारा सड़कों तक सामान फैला कर अपना व्यवसाय किया जा रहा है।जिससे भी यातायात प्रभावित होता है लेकिन इन दुकानदारों पर नगर निगम के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जाती है।

कोरबा

कटघोरा वनमंडल अंतर्गत जटगा रेंज में दिखा जंगली भैंसा, वन विभाग सक्रिय

कोरबा, 14 जून I जिले के कटघोरा वनमंडल अंतर्गत जटगा रेंज में बायसन (जंगली भैंसा) देखे जाने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। माना जा रहा है कि इस वन्य जीव का आगमन अचानक मार क्षेत्र से हुआ होगा। जो पाली व चैतमा के जंगल होते हुए यहां पहुंचा होगा।

इससे पहले पाली के जंगल में काफी दिन पहले बायसन को विचरण करते हुए देखा गया था। तब वन विभाग सक्रिय हुआ था। कुछ दिन यहा के जंगल में दिखाई देने के बाद जंगली भैंसा कही चला गया था। अब पुनरू दिखाए देने पर वन विभाग इसका पता लगाने के लिए सक्रिय हो गया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम जटगा रेंज के जंगलो में गश्त के लिए निकली थी। टीम में शामिल विभाग के अधिकारी व कर्मचाारी सिंघिया के 10 किलोमीटर आगे पहुंचे थे कि राजग्वालीन मंदिर के पास एनआर क्षेत्र में एक बायसन को विचरण करते हुए देखा और इसकी वीडियो व फोटोग्राफी करने के साथ ही उसे अपने कैमरे में कैदकर लिया।

वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को देखकर बायसन भाग निकाला। वन विभाग की टीम ने वन मंडल कार्यालय पहुंचकर डीएफओ कुमार निशांत सहित वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिस पर अधिकारियों ने टीम को यह पता लगाने कहा गया कि बायसन कहा आया है और वह जंगल में अकेले ही घूम रहा है कि उसके अन्य साथी भी है। अधिकारियों के निर्देश पर टीम पतासाजी में जुट गई है।

कोरबा

Korba Crime : नशे में छह युवकों ने 35 वर्षीय महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी गिरफ्तार

कोरबा, 13 जून । सिविल लाइन थाना अंतर्गत रहने वाली एक महिला के साथ छह युवकों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। सभी युवक नशे की अवस्था में थे और आसपास के बस्ती के ही निवासी थे। मामले की शिकायत पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात घटना के वक्त 35 वर्षीय महिला का पति व उसका एक बच्चा किसी कार्य से बाहर गए थे और वह घर पर अकेली थी। सूनेपन का फायदा उठाते हुए आसपास क्षेत्र में रहने वाले छह युवक उसके घर में जबरदस्ती घुस गए और सामूहिक रूप से दुष्कर्म करने के बाद भाग गए। आरोपितों के भागने के बाद महिला किसी तरह थाना पहुंची और उसने आपबीती और आरोपितों की हैवानियत के संबंध में जानकारी दी।

इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपितों की पतासाजी शुरू की। सभी युवक आसपास की ही बस्ती के थे, इसके साथ ही पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश देते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों में राजेश कुमार गोड, गुलशन गिदोडे, गुलशन नटराज, अजय खेरवार, गुड्डू साहू और संदीप यादव है। पूछताछ और उनके रिकार्ड से पता चला कि पकड़े गए आरोपित पहले भी कई केस में जेल जा चुकेहैं। जेल से छूटने के बाद पुन: सभी आरोपित अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं।

कोरबा

KORBA :कोरबा नगर निगम के महापौर और नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के बीच तीखी नोक-झोक, देखें वीडियो…

कोरबा, 12 जून। कोरबा वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस में जहां से पार्षद निर्वाचित होकर महापौर बने है राजकिशोर प्रसाद वहा पर उनके विरोध खुल कर देखने को मिल रहा है, पंप हाउस में बन रहे नाला में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है जिसके निरीक्षण में महापौर अधिकारियों के साथ पहुंचे थे और उसी समय वार्डवासियों ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद को पंप हाउस मैगजीन भाटा बस्ती बुलाया, जहां पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद ने नाली में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, लोग पहली बारिश में घर से निकलने को मजबूर हो गए थे लोगो के आशियाने उजाड़ने पानी उनके घर तक पहुंच गया था राजेश तिवारी, जितेन्द्र साहू, विनय मानिकपुरी, सरोज, और ऐसे कई अन्य लोगो के आशियाने इस बरसात में टूट सकते है, जिसे नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवल ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभारी मंत्री अरुण साव से बात करने का आश्वाशन लोगो को दिया और निरीक्षण किया I

जनता नाला और पीने के पानी को लेकर महापौर राजकिशोर से जवाब मांग रही थी जिसका जवाब महापौर अधिकारियों के माथे डाला कर खड़े थे इसी वक्त नेता प्रतिपक्ष पहुंचे और महापौर से बात शुरू ही हुई थी कि महापौर अपने कार में बैठ के निकल गए, महापौर के साथ पहुंचे पूर्व पार्षद और कार्यकर्ता लोगो के जवाब देने से बचते भागते नजर आए, इस संबध में जानकारी के लिए महापौर से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया I

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया की वार्ड क्रमांक 14 में जहां से पार्षद बनकर महापौर बने है उसी वार्ड की जनता के साथ महापौर आज छलावा कर रहे है लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कर पा रहे है जनता महापौर से प्रताड़ित है झूठे वादे और प्रलोभन से लोग त्रस्त है पूरे वार्ड में हाहाकार मचा है पूर्व में भी महापौर को कचरा गोदाम में बंधक बनाया गया था, पट्टा के वादा के लिए भी उनका घेराव किया गया था, अटल आवास में भी महापौर और सांसद का घेराव किया गया था तब से लेकर आज तक पंप हाउस की जनता इनके कार्यकाल से खुश नहीं है महापौर नैतिकता को आधर पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

कोरबा

CG ब्रेकिंग : शराब दुकान के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश, फैली सनसनी

मुंगेली, 08 जून । मुंगेली जिले में शराब दुकान के पीछे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वही मृत युवक की शिनाख्त मुंगेली के ही चमारी नाम के गांव के रहने वाले नरेंद्र श्रीवास के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतक का नाम नरेंद्र श्रीवास (30 साल) है, जो सैलून चलाता था। पुलिस को रायपुर रोड स्थित रेहूटा के पास स्थित शराब दुकान के पीछे लाश पड़ी थी। शव को देखने पर सिर के हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने हत्या के एंगल से भी अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की भी मदद ली है। नाक और दोनों आंखों से खून बहने के निशान दिखाई दे रहे हैं। मृतक के पेंट की जेब से मोबाइल और गाड़ी की चाबी भी पुलिस ने बरामद की है। मामले में जांच पड़ताल जारी है।

कोरबा

KORBA News:6 नियमित ट्रेन की सुविधा कोरबा को पहली जुलाई से

कोरबा, 8 जून 2024। रेलवे के अमृतकाल में करोड़ों की लागत से कोरबा स्टेशन में नए ओवरब्रिज और प्लेटफार्म के शेड विस्तार का काम कराया जा रहा है। इसके साथ ही अब यात्रियों को रेल सुविधा देने के लिए कदम बढ़ाए गए हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद रेलवे ने यात्री सुविधा पर ध्यान दिया। कोरबा को इस कड़ी में कुछ ट्रेनें दी जा रही है जो रायपुर और बिलासपुर से कोरबा के बीच नियमित चलेंगी। रेलवे ने अभी इनकी समय सारिणी घोषित नहीं की है।

जारी सूची के अनुसार 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल, 58203 कोरबा रायपुर और 58204 रायपुर-कोरबा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। 08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल, 08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल, 08733 कोरबा-बिलासपुर, 08734 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित की जाएगी। इसी तरह 68745 गेवरारोड-रायपुर और 68746 रायपुर गेवरारोड मेमू ट्रेन को नियमित रूप से चलाना सुनिश्चित किया गया है।

आदिवासी अंचल अंबिकापुर, सूरजपुर, अनूपपुर और शहडोल के लिए भी संंबंधित क्षेत्रों में नियमित ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि कुल 124 ट्रेन को इस कड़ी में शामिल किया गया है जो 1 जुलाई से नियमित रूप से चलाई जाएगी। यह संपूर्ण संख्या दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले 3 मंडल से संबंधित हैं। इतनी गाडिय़ों के लंबे समय से अनियमित संचालन के कारण जनता परेशान हो रही थी और कहीं न कहीं उसक आक्रोश ने रेल प्रबंधन के साथ-साथ सरकार को कड़ा संदेश देने का काम किया है।

0.एक वजह यह भी

जानकारों का कहना है कि अमृतकाल में रेलवे स्टेशनों को विकसित करने के लिए भले ही काम किया जा रहा है लेकिन यात्री सुविधाओं की दुर्गति हो गई है। काफी समय से इसे लेकर शिकायतें बनी हुई है और छत्तीसगढ़ को अगर छोड़ भी दिया जाए तो दूसरे इलाकों में इसने भी लोकसभा चुनाव पर असर डाला। शायद यही कारण है कि अब कोयला लदान के साथ-साथ यात्री सेवाओं की बेहतरी के लिए फौरी तौर पर कदम उठाने पर ध्यान दिया गया है।


0.दबाव ने दिखाया रंग

माना यह भी जा रहा है कि रेलवे ने कोई स्वाभाविक रूप से इस दिशा में कदम नहीं बढ़ाए हैं। इसके पीछे नागरिकों का दबाव भी काफी हदद तक कारगर रहा है। कोरबा में रेल संघर्ष समिति ने पत्राचार के साथ अधिकारियों को घेरा। यात्री हितों की लगातार अनदेखी को लेकर रेल मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री तक पत्रचार किया। कोरबा से होने वाली आमदनी का संदर्भ देकर रेलवे की आंख खोलने की कोशिश की। इसके नतीजन रेलवे को यात्री हित के बारे में सोचने मजबूर होना पड़ा।

कोरबा

KORBA: मासूम प्रखर का ब्रेन डेड, अब तक 17 लोगों को मिली नई जिंदगी

कोरबा, 08 जून । प्रदेश में पहली बार बच्चे का अंगदान किया गया है। 11 साल के प्रखर साहू पिछले पांच दिनों से रामकृष्ण केयर हास्पिटल में भर्ती थे। उन्हें खेलते वक्त सिर पर चोट लगने की वजह से भर्ती कराया गया था। उनकी माता मंजू साहू और पिता रमेश साहू एक जून से अपने बच्चे के ठीक होने का इंतजार कर रहे थे।

मगर सिर पर गहरी चोट होने की वजह से पांच जून 2024 को कोरबा के छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम कालोनी में रहने वाले प्रखर को ब्रेन डेड घोषित किया गया। इसके बाद उनके माता-पिता ने उसके अंगदान का निर्णय लिया, जिसकी वजह से प्रखर मृत होने के बाद भी दूसरों के शरीर में जिंदा रहेगा। दरअसल, प्रखर कक्षा सातवीं में पढ़ता था। उसे फुटबाल खेलने का बहुत शौक था। हाल ही में दोस्तों के साथ फुटबाल खेलते-खेलते उसके सिर पर गहरी चोट आई थी। पिता रमेश साहू हसदेव ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पश्चिम (एचटीपीपी) में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। ब्रेन डेड होने की वजह से ट्रांसप्लांट कोआर्डिनेटर उमाशंकर मिश्रा और डा निकिता श्रीवास्तव ने प्रखर के माता- पिता को अंगदान का सुझाव दिया। प्रखर के माता पिता ने अपने बच्चे के अंगों एवं उत्तक (किडनी, लिवर, कार्निया और हार्ट वाल्व) का दान करने का फैसला लिया।

बाल्य मृतक का अंगदान का पहला मामला

प्रदेश में अब तक सात मृतकों के अंगदान किए जा चुके हैं, जिससे अब तक 17 लोगों को नई जिंदगी मिल चुकी है। इसमें 13 किडनी और चार लिवर शामिल हैं। प्रखर इस कड़ी में आठवां है, मगर छत्तीसगढ़ में बाल्य मृतक अंगदान में पहला बच्चा है। प्रखर का लिवर और एक किडनी रामकृष्ण केयर हास्पिटल को सौंपा गई है एवं एक किडनी एम्स रायपुर को। कार्निया डा. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल हास्पिटल तथा हार्ट वाल्व सत्य साई हास्पिटल नवा रायपुर को दिया गया। रामकृष्ण के डाक्टरों की टीम ने बहुत सावधानी से 66 वर्षीय पुरुष में लिवर और 43 वर्षीय महिला में किडनी प्रत्यारोपित की। वहीं, किडनी एम्स रायपुर में 10 साल के बच्चे में लगाया।

अंगदान के लिए होंगे प्रेरित


इस अंगदान से बहुत से लोगों में हिम्मत बंधी है और सभी इसे नए सुनहरे भविष्य की तरह देख रहे हैं। अंगदान के लिए प्रेरित करने वाले संस्था सोट्टो के निदेशक प्रोफेसर डा विनीत जैन इस घटना को मील के पत्थर के रूप में देख रहे हैं। उनका मानना है की यदि छोटे बच्चों के माता पिता औरों के भविष्य के बेहतर प्रयास में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, तो इनसे प्रेरणा लेकर और लोग भी अंगदान के लिए आगे आएंगे और हमारे देश में जो अंगों की जरूरत का आंकड़ा है उसे पूरा करने में सहायता करेंगे।

शास्त्रीय संगीत में थी गहरी रूचि

प्रखर कक्षा सातवीं का छात्र था और पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी भाग लेता था। यही नहीं शास्त्रीय संगीत में भी गहरी रुचि रखता था। उसने अखिल भारतीय गांधर्व महा- विद्यालय मंडल मुंबई से संबह सैस्था श्रीगणेश संगीत कलानिकेतन विद्युत्त नगर दर्री के कला गुरु गणेश बरेठ से शास्त्रीय गायन में मध्यमा पूर्ण की शिक्षा ले रहा था

कोरबा

KORBA News : अंडरब्रिज प्रभावित परिवारों को मुआवजा और बसने के लिए जमीन दें…

कोरबा, 8 जून 2024: कोरबा शहर के मध्य नहर पार रेलवे क्रॉसिंग पर महावीर नगर से संजय नगर स्टेशन मार्ग के बीच वाय शेप में अंडरब्रिज का निर्माण होना है। बहु आवश्यक और बहुप्रतीक्षित कार्य के लिए हसदेव बराज जल प्रबंधन संभाग रामपुर/ कोरबा के द्वारा बायीं तट नहर के क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों को कब्जा खाली करने के लिए सात दिवस का समय दिया गया है। इसका नोटिस सम्बन्धित परिवारों को दिया गया है।

इस मामले में वार्ड क्रमांक 11 नई बस्ती के पार्षद दिनेश सोनी ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत, कोरबा विधायक व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि उक्त अंडरब्रिज बनने से शहरवासियों को लाभ अवश्य मिलेगा परंतु वहां लगभग 30 से 40 वर्षों से निवास करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी।

दैनिक रोजी-दिहाड़ी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे इन परिवारों के समक्ष आवास और रोजगार की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वर्षों से निवासरत इन परिवारों के लिए यह एक विकट समय है और ऐसे में जरूरी है कि उन्हें सम्मानजनक मुआवजा राशि और जमीन सहित अन्य संसाधनों का लाभ उपलब्ध कराया जाए ताकि उक्त प्रभावित परिवारों के लिए राहत मिल सके और किसी भी प्रकार से कार्य के संचालन में व्यवधान उत्पन्न ना हो।

कोरबा

KORBA: नेशनल हाईवे पर हाथी ने तोड़ी बाइक,लगा रहा जाम

कोरबा-कोरबी-चोटिया, 8 जून 2024। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत कोरबी चोटिया सर्किल क्षेत्र के ग्राम कांपानवापारा के पास स्थित एनएच-130 अम्बिकापुर-कटघोरा सड़क मुख्य मार्ग में शुक्रवार 7 जून के शाम करीब 4:30 बजे एक दतैल हाथी ने घंटों दशहत मचाया।

हमारे संवाददाता ने बताया कि इस दौरान वाहन चालकों एवं यात्रियों में अफरा-तफरी मची रही। एक मोटरसाइकिल को हाथी ने कुचल डाला। वाहन चालक एवं परिचालकों ने वाहन के ऊपर चढ़ कर अपनी जान को बचाया एवं एक मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा।

बड़ी मशक्कत के बाद हाथी कुछ अंधेरा होने के पश्चात जंगल की ओर भागा तब जाकर वाहन चालकों एवं परिचालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य को ओर रवाना हुए।