खेल

खेल

फर्जी किंग हैं बाबर आजम, अपने दोस्तों को टीम में रख लिया, पाक कप्तान की पूर्व क्रिकेटर ने लगा दी क्लास

नईदिल्ली, 14 जून : पाकिस्तान टीम का टी-20 विश्वकप में जिस तरह से बुरा हाल है उसके बाद पाकिस्तान में टीम के खिलाफ पूर्व खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को फर्जी किंग तक कह दिया है। बता दें कि टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम तीन में से दो मैच हार चुकी है और पाकिस्तान पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पाक टीम को भारत और यूएसए की टीम से हार का मुंह देखना पड़ा है।

पाक टीम के खराब प्रदर्शन पर गुस्सा जाहिर करते हुए पूर्व पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा कि ये जो स्टैट्स की आप बात करते हैं, ये जो स्टैट्स हैं, ये कहते हैं कि 112 की आपकी स्ट्राइक रेट है।आईसीसी के इवेंट में आपकी एवरेज 26 की है, पॉवर प्ले के अंदर आपने 207 गेंद खेली है और बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज आपने एक भी छक्का नहीं मारा है।

मेरे से भी घटिया स्टैट हैं इनके

मुझे लगता है कि मेरे 8 साल पुराने स्टैट्स हैं, ये बहुत पुराने हैं, मैं इसे बेहतर कर सकता था, इसे मैं मानता हूं। लेकिन आपके स्टैट मेरे से भी घटिया हैं, आपके स्टैट मेरे से भी नीचे हैं। लेकिन आप किंग हैं, आप जाली किंग हैं।

अब बाबर को हाथ खड़े कर देने चाहिए

हम तो पाकिस्तान को ट्रॉफी जितवाने के लिए खेलते थे, लेकिन आपने कुछ हासिल नहीं किया, आपने सोशल मीडिया पर सिर्फ लोगों को पागल बनाया है और कुछ नहीं किया है।आप इतना जरूर कर सकते हैं कि आप अपना हाथ खड़ा करें और कहें कि मेरे पास सारी सपोर्ट मौजूद थी, मुझे पीसीबी ने सबकुछ दिया लेकिन मैं पाकिस्तान को डिलीवर नहीं कर सका।

क्या हैं बाबर-शहजाद के आंकड़े

बाबर और अहमद शहजाद की तुलना करें तो शहजाद ने 9 मैच खेले हैं जबकि बाबर ने 22 टी-20 मैच खेले हैं। शहजाद ने 250 रन बनाए हैं तो बाबर 585 रन बनाए हैं।

इस दौरान शहजाद का औसत 31.25 का है तो बाबर का 27.85 का है। शहजाद का स्ट्राइक रेट 128 का तो बाबर का 112 का है। शहजाद का उच्चतम स्कोर 111 नाबाद है तो बाबर का 70 है। शहजाद एक बार मैन ऑफ द मैच भी रह चुके हैं, लेकिन बाबर के नाम एक भी मैन ऑफ द मैच नहीं है।

साझा किया अपने दौर का किस्सा

अहमद शहजाद ने कहा कि यह 8 साल पुराना स्टैट है। हम जिन हालात में खेल रहे थे, उस वक्त कोच 2 मैच के बाद हमारे पास आता था और कहता था कि यह आपका आखिरी मैच।

वो ऐसा वक्त था जब कोच मैच हारने के बाद कह देता था कि प्लेइंग 11 के बाहर के जो खिलाड़ी हैं उनकी वजह से टीम हारी है, ये जो लड़के बाहर बैठे हैं उनकी नीयत ठीक नहीं थी, जिसकी वजह से मैच हार गए हैं।

50 लाख रुपए महीना मिलता है इन्हें

आप मॉडर्न डे क्रिकेट खेल रहे हैं। हमें ढाई-तीन लाख मिलते थे, आपको 50 लाख रुपए महीना मिल रहा है। आपको खुद को इंप्रूव करना था। आप दुनिया से पीछे रह गए हैं। बतौर कप्तान आपके पास तमाम पॉवर हैं। आपने जिन खिलाड़ियों को मांगा, वो मिले। लेकिन उसके बाद आपने पाकिस्तान को कुछ भी जितवा को नहीं दे सके।

5 साल में एक ट्रॉफी नहीं ला पाए

पाक में बड़े-बड़े कप्तान हुए, दो सीरीज के बाद उनसे पूछा जाता था कि आपका प्रदर्शन कैसा रहा। बाबार आजम से कुछ भी नहीं पूछा गया,उन्हें जितना समर्थन मिला, उतना मैंने अपने करियर में कभी नहीं देखा। इन्हें 5 साल तक पूरा सपोर्ट मिला, लेकिन एक भी ट्रॉफी नहीं ला सके।

अपने दोस्तों को ही एडजस्ट करते रहे

आपने अपने दोस्तों को एडजस्ट करने के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलने वालों को चांस नहीं दिया। ऐसे में वो खिलाड़ी दूसरे देश चले जाते हैं। आप अपने दोस्तों को टीम में रखने के लिए जो बल्लेबाजी नहीं कर पाता था, उसे गेंदबाज बना दिया, जो गेंदबाजी नहीं कर पाता था, उसे बल्लेबाज बना दिया।

जब वह दोनों में नहीं कर पाता था तो आपने उसे बतौर फील्डर खिला लिया। आपको जो नया टैलेंट मिला था, उसे आपको ग्रूव करना था।

खेल

धोनी की दीवानगी में तोड़ा सुरक्षा घेरा, अब कॉलेज छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें मामला

अहमदाबाद, 12 मई 2024। धोनी की दीवानगी में सुरक्षा घेरा तोड़कर बीच मैदान पर पहुंचना एक फैन को महंगा पड़ गया। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, आईपीएल 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच में एक शख्स सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर धोनी के करीब पहुंच गया था।

धोनी को गले लगाता शख्स – फोटो : IPL

धोनी की मोहब्बत में बीच मैदान पर पहुंचा फैन
इस मुकाबले को गुजरात ने 35 रन से जीता था। चेन्नई की पारी के 20वें ओवर में थाला क्रीज पर थे। वह राशिद खान के खिलाफ छक्का लगा चुके थे। तभी एक फैन स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए मैदान पर घुस आया। धोनी के करीब आते ही इस शख्स ने उनके सजदे में सिर झुकाया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद स्टार क्रिकेटर ने उसे उठाया और गले लगाया। धोनी के इस कारनामे ने फैंस का दिल जीत लिया। इस घटना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

धोनी के पैर छूता शख्स – फोटो : IPL

बीए अंतिम वर्ष का छात्र
जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम में घुसने वाले इस फैन की पहचान जय भारत के रूप में हुई है। वह गुजरात के भावनगर का रहने वाला है। मौजूदा समय में पढ़ाई कर रहा है और बीए अंतिम वर्ष का छात्र है।

पुलिस हिरासत में जय भारत – फोटो

पुलिस का बयान
इस मामले के विषय में बात करते हुए अहमदाबाद के एसीपी दिग्विजय सिंह राणा ने शनिवार को बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ अतिक्रमण और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया गया है। राणा ने कहा, “कल गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले के दौरान एक कॉलेज छात्र मैदान में कूद पड़ा था और उसने कुछ देर तक दौड़ भी लगाई थी। यह वाक्या ब्रेक के दौरान दिखा, जब आरोपी ने धोनी से मिलने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद कांस्टेबलों ने उसे पकड़ लिया। प्रारंभिक जांच में हमने पाया है कि उसका मैदान में कोई अपराध करने का इरादा नहीं था। यही वजह है कि हमने उसके खिलाफ मैच के दौरान अतिक्रमण और अवैध प्रवेश का मामला दर्ज किया है।”

खेलENGLISH

IPL 2024: Delhi Capitals beat Gujarat Titans by 4 runs

Delhi. The 40th match of IPL 2024 was played between the teams of Delhi Capitals and Gujarat Titans at the home ground Arun Jaitley Stadium in Delhi. This was the second match of this season between the two teams. Gujarat Titans won the toss and decided to bowl. Delhi Capitals team scored 224 runs at the loss of 4 wickets in 20 overs. Rishabh Pant played excellent innings of 88 runs and Axar Patel played 66 runs. Delhi Capitals team won this match by 4 runs. Gujarat Titans scored 220 runs at the loss of 8 wickets in 20 overs.

खेल

आईपीएल : अपनी पारी की पहली 3 गेंदों पर लगातार छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बने धोनी

मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फैंस को महेंद्र सिंह धोनी का बल्ले से फिर वही पुराना अंदाज देखने को मिला। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया लेकिन इसमें से उन्होंने पहली 3 गेंदों को स्टैंड में बैठे फैंस के पास पहुंचाया। महेंद्र सिंह धोनी जब इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय चेन्नई सुपर किंग्स 20वें ओवर की दूसरी गेंद तक 186 रन बना लिए थे।

धोनी ने स्ट्राइक लेने के साथ अपनी पारी की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ की तरफ छक्का लगाया, इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पूरी ताकत से मारते हुए गेंद को फिर छक्के के लिए पहुंचा दिया, जबकि तीसरी गेंद को धोनी ने वाइड लॉन्ग ऑन की तरफ बल्ला घुमाते हुए उसे फिर फैंस के बीच पहुंचा दिया।

हालांकि आखिरी गेंद पर धोनी सिर्फ 2 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। इस तरह धोनी आईपीएल इतिहास में अब पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपनी पारी की पहली 3 गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए हैं। इससे पहले आईपीएल में सिर्फ 2 ही खिलाड़ी ऐसा करने में कामयाब हो सके हैं और दोनों ही वेस्टइंडीज के हैं।

खेल

IPL 2024 : गायकवाड़ ने बताया खराब फील्डिंग को हार का कारण

हैदराबाद । चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से करते हुए शुरुआती दोनों ही मुकाबलों को अपने नाम किया था, इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में इस सीजन की अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में टीम को 6 विकेट से एकतरफा हार मिली है।

इस मुकाबले में सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने इस टारगेट को 18.1 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। वहीं इस सीजन में मिली लगातार दूसरी हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने खराब फील्डिंग के साथ पिच को भी एक बड़ा कारण बताया।

खेल

CSK vs RCB: वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े MS Dhoni, सिर्फ चार बार दोहराना होगा अपना पसंदीदा काम

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। इस सीजन माही बतौर खिलाड़ी अपने जौहर दिखाते हुए नजर आएंगे। कप्तानी के बोझ से फ्री हो चुके धोनी से फैन्स को लंबे-लंबे सिक्स की एकबार फिर से आस होगी। इसके साथ ही हर कोई विकेट के पीछे माही की चीते सी फुर्ती देखने को भी बेकरार है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में धोनी के पास वो मुकाम हासिल करने का मौका होगा, जहां आजतक कोई नहीं पहुंच सका है।

धोनी के नाम दर्ज होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

एमएस धोनी आईपीएल 2024 में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करेंगे। दरअसल, आईपीएल में बतौर विकेटकीपर धोनी ने 138 कैच लपके हैं, जबकि 42 बार बल्लेबाज को स्टंप करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है। आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड माही के नाम है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अगर धोनी विकेट के पीछे से चार और बैटर्स की पारी का अंत करने में सफल रहते हैं, तो वह टी-20 क्रिकेट में 300 शिकार करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन जाएंगे।

धोनी ने फटाफट क्रिकेट में अब तक कुल 296 शिकार किए हैं और वह इस लिस्ट में टॉप पर हैं। माही के बाद इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक का नाम दर्ज है, जिन्होंने विकेट के पीछे से कुल 276 शिकार किए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल का नाम दर्ज है।

आईपीएल में आखिरी बार दिखेंगे माही?

माना जा रहा है एमएस धोनी आईपीएल 2024 में बतौर खिलाड़ी आखिरी बार नजर आएंगे। पिछले सीजन के अंत में धोनी ने कहा था कि वह अपने फैन्स की वजह से इस लीग में एक और साल खेलना चाहते हैं। धोनी ने सीएसके की कप्तानी भी छोड़ दी है, जिसके बाद हर किसी का यही मानना है कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन होगा। माही ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार चैंपियन बनाया है।

खेल

चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान MS धोनी के बाद कौन होगा ? आईपीएल 2024 से पहले सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया बड़ा खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान MS धोनी के बाद कौन होगा ? आईपीएल 2024 से पहले सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया बड़ा खुलासा

नईदिल्ली I इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगामी सीजन दिन-ब-दिन नजदीक आता जा रहा है। फैंस अब एक्शन से भरपूर मैचों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। टूर्नामेंट में फैंस का ध्यान एमएस धोनी पर होगा, क्योंकि विशेषज्ञ उनके भविष्य पर विचार कर रहे हैं।

एमएस धोनी, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रूप में वापसी करेंगे और लोग यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि क्या वह सीजन के अंत में कप्तानी छोड़ने की योजना बना रहे हैं। फ्रेंचाइजी को धोनी के बाद के युग के लिए खुद को तैयार करने की भी आवश्यकता होगी और इस पर ‘आंतरिक बातचीत’ पहले ही शुरू हो चुकी है।

रवींद्र जड़ेजा को आजमा चुकी है फ्रेंचाइजी
फ्रेंचाइजी लंबे समय से धोनी के उत्तराधिकारी की तलाश कर रही है और यहां तक कि उन्होंने 2022 में इस भूमिका के लिए रवींद्र जड़ेजा को भी आजमाया। हालांकि, ऑलराउंडर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और महान विकेटकीपर-बल्लेबाज ने वापस कदम रखा।

धोनी ने पिछले साल सीएसके को रिकॉर्ड-बराबर 5वीं खिताबी जीत दिलाई और अगले सीजन में उनकी वापसी सुनिश्चित की। इससे पहले कि उनके आईपीएल भविष्य की उम्मीदें केंद्र में आ जाएं, सीईओ काशी विश्वनाथन ने इस मामले पर फ्रेंचाइजी मालिक और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन के साथ चर्चा का खुलासा किया है।

विश्वनाथन ने पूर्व सीएसके क्रिकेटर एस बद्रीनाथ के यूट्यूब शो में कहा कि, ‘देखिए, अंदरखाने बातचीत हुई है। लेकिन, श्री श्रीनिवासन ने इसे बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है, और कहा कि कप्तान और उप-कप्तान नियुक्तियों के बारे में बात न करें। इसका फैसला कोच और कप्तान पर छोड़ दें। उन्हें निर्णय लेने दें और मुझे जानकारी देने दें, और फिर मैं इसे आप सभी तक पहुंचाऊंगा। उन्होंने कहा है कि ‘कप्तान और कोच फैसला करेंगे और हमें निर्देश देंगे, तब तक हम सब चुप रहें।’

सीएसके के सीईओ ने यह भी स्वीकार किया कि फ्रेंचाइजी पर धोनी का उत्तराधिकारी ढूंढने का दबाव है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वे किसी भी चीज से ज्यादा नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।

उन्होंने कहा कि, ‘हमने हमेशा नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान केंद्रित किया है। यही हमारा पहला उद्देश्य है। इसके बाद यह उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। हम अब भी उसका पालन कर रहे हैं।’ हर सीजन से पहले, एमएस धोनी हमसे कहते हैं, ‘पहले हमें लीग गेम्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने का प्रयास करेंगे।’