देश दुनिया

उत्तर प्रदेश

IAS नहीं निकाल पाई तो बन गई फर्जी अफसर, फिल्मी अंदाज में रेड मारकर करती थी वसूली, गिरफ्तार

कई जगह से कोचिंग करने के बाद भी जब सिविल सर्विसेज का एग्जाम क्लियर नहीं कर पाई तो दिल्ली की एक महिला फर्जी आईएएस बन गई। उसने नकली डॉक्यूमेंट के सहारे खुद को मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की अडिशनल डायरेक्टर बना लिया। एक लाल, नीली बत्ती लगी कार का जुगाड़ किया, इस पर पदनाम भी लिखवाया। साथ ही कुछ लोगों की एक टीम भी खड़ी कर ली। इसके बाद मैडम ने जगह जगह रेड कर वसूली करना शुरू कर दिया। यह मामला गाजियाबाद का है I जहाँ कौशांबी में एक रेस्तरां में जब वह रेड करने पहुंची तो पुलिस ने उसे व उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

रेस्तरां संचालक ने की थी शिकायत


एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि कौशांबी थाने में एक रेस्तरां संचालक ने शिकायत दी थी। इसमें पहले रेड और बाद में 2 लाख रुपये की डिमांड के संबंध में सूचना दी गई थी। 20 हज़ार रुपये ले भी लिए गए। उन्होंने बताया कि रेड करने वाली महिला खुद को आईएएस अधिकारी बता रही है। इस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर टीम को जांच में लगाया गया। यहां इस मामले में एक फर्जी आईएएस अधिकारी कोमल तनेजा समेत उनके साथी अमित कुमार, अमित शर्मा और ड्राइवर तिजारिफ को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक फर्जी जॉइनिंग लेटर, आईडी कार्ड, लाल नीली बत्ती लगी कार और 15 हज़ार रुपये बरामद किए गए हैं।

पुलिस वाले को ही दे डाली धमकी


सूचना के बाद पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने पहुंची तो वहां महिला ने खुद को 2022 बेच की आईएएस अधिकारी बताया। इसके अलावा, वर्तमान पोस्टिंग मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में बतौर अडिशनल डायरेक्टर बताई। साथ ही कार पर भी इस पद की प्लेट लगी थी। पुलिस ने जब पूछताछ की तो महिला ने उन्हें ही धमकाना धकाना शुरू कर दिया। उन्हें कहां-मैं मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में अडिशनल डायरेक्टर हूं, तुम पर कार्रवाई हो जाएगी। इसके बाद उसने एक जॉइनिंग लेटर और आईडी कार्ड दिखाया। पुलिस ने जब उसे चेक किया तो वह फर्जी निकला। इसके बाद महिला और उसके साथियों को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, महिला ने जो जॉइनिंग लेटर दिखाया था, उसे काफी बेहतर तरीके से तैयार किया गया था। लेकिन जब टीम ने ऑनलाइन इसे चेक किया तो 2022 में कोमल तनेजा नाम की कोई आईएएस अधिकारी नहीं मिली। जिसके बाद यह सचाई सामने आई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि कोमल विकासपुरी दिल्ली की रहने वाली है। उसने बीएड की है। इसके साथ ही उसने कई नामी सिविल सर्विसेज की कोचिंग देने वाले संस्थानों से तैयारी की। इस दौरान उसने एग्जाम भी दिया, जो क्लियर नहीं हुआ। इसके बाद करीब एक साल से महिला अपने साथियों के साथ फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर यह काम शुरू किया।

देश दुनिया

पीएचडी कर रहा था नवीन तो IAS बनने दिल्ली आई थी श्रेया…UPSC कोचिंग में जाना गंवाने वाले तीनों स्टूडेंट्स कौन ?

दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने के कारण 2 छात्राओं और 1 छात्र की शनिवार को पानी में डूबने से मौत हो गई। मामले में कोचिंग सेंटर के बाहर कोचिंग के छात्र एमसीडी और दिल्ली सरकार की बदइंतजामी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक कोचिंग संचालक और कोऑर्डिनेटर को हिरासत में लिया है।

इस हादसे में मारे गए तीनों छात्र-छात्राओं की पहचान कर ली गई है। तीनों छात्रों का आज पोस्टमाॅर्टम कराया जाएगा इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन छात्र केरल, तेलंगाना और यूपी के रहने वाले हैं। तीनों के नाम श्रेया यादव, नवीन डालविन और तानिया सोनी है। शवों को आरएमएल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।

केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला था नवीन

दिल्ली पुलिस ने बताया कि श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी। श्रेया के पिता का नाम राजेंद्र यादव हैं। वह एक महीने पहले ही सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने के लिए राजधानी दिल्ली आई थी। वहीं तानिया सोनी पुत्री विजय कुमार तेलंगाना की रहने वाली थी। वहीं केरल के एर्नाकुलम जिले का रहने वाला नवीन डालविन जेएनयू से पीएचडी कर रहा था। नवीन के पिता का नाम सुरेश डालविन है।

फिलहाल अंदर कोई नहीं फंसा

वहीं इस मामले में बचाव और राहत अभियान का अपडेट देते हुए एमसीडी के सुपरवाइजर ऋषिपाल ने कहा कि बिल्डिंग के बेसमेंट से पानी निकालने का काम पूरा हो चुका है। अभी भी 3 से 4 इंच पानी बचा है। एमसीडी ने सारी मशीनें लगा दी हैं, पूरी बिल्डिंग खाली है। फिलहाल अंदर कोई नहीं फंसा है।

जांजगीर चांपा

जांजगीर : 2 वर्ष से फरार आरोपी को पकड़ने में बिर्रा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जांजगीर चांपा, 27 जुलाई । जिले की बिर्रा पुलिस ने 2 वर्ष से फरार आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। आरोपी द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाकर दैहिक शोषण किया गया था। आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में धारा 363, 366 (क), 376 भादवि तथा धारा 4, 6 पॉक्सो के तहत मामला लंबित था। आरोपी का नाम रमेश पटेल पिता हीरा लाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी सिलादेही थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा है।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि पीड़िता दिनांक 14.06.22 को रात्रि में खाना खा कर कमरे में सो गई थी। सुबह उसके परिजनों के द्वारा देखा तो घर पर नहीं थी। आसपास पता तलाश किए पता नहीं चला की रिपोर्ट पर दिनांक 15.06.22 को अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना बिर्रा में अपराध कमांक 88/22 धारा 363 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि पीड़िता को आरोपी रमेश पटेल पिता हीरा लाल पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी सिलादेही द्वारा बहला फुसला कर भगाकर जम्मू कश्मिर तरफ ले जाकर दैहिक शोषण किया था, की सूचना पर बिर्रा पुलिस द्वारा पूर्व में पीड़िता को जम्मू कश्मिर से बरामद किया जा चुका है। प्रकरण की विवेचना के दौरान धारा 366 (क), 376 भादवि तथा धारा 4, 6 पॉक्सो एक्ट जोड़कर विवेचना की गई ।

प्रकरण के आरोपी रमेश पटेल साकिन सिलादेही थाना बिर्रा जो फरार था। विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में लगातार पता तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल एवम अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी रमेश पटेल को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 27.07.2024 को न्यायालय पेश उपरांत जिला जेल खोखरा जांजगीर दाखिल किया गया है।

उक्त कार्यवाही में उनि कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी थाना बिर्रा, आर. रघुवीर यादव, आर. दीपक तिवारी, आर. सनोहर जगत का सराहनीय योगदान रहा।

देश दुनिया

ACCIDENT BREAKING: सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत, मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं

जम्मू,27 जुलाई: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई. इन मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग के डक्सुम इलाके के पास एक वाहन के लुढ़कने से ये हादसा हुआ है.

पुलिस के अनुसार, JK03H9017 रजिस्ट्रेशन नंबर वाली सूमो गाड़ी जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ से आ रही थी और डक्सुम के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें 5 बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष (पुलिसकर्मी) शामिल हैं. इस बीच, इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

मध्य प्रदेश

शर्मनाक करतूत : पहले देखी अश्लील फिल्म, फिर अपनी ही बहन से बुझाई हवस, मन नहीं भरा तो फिर माँ के सामने….

मध्यप्रदेश के रीवा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसपर यकीन करना बेहद ही मुश्किल है। दरअसल, यहां एक 13 साल के नाबालिग ने अपनी ही 9 साल की बहन से रेप किया और फिर अपनी ही मां के सामने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद इस घटना को छुपाने के लिए पूरा परिवार जुट गया। बहनों ने भी आरोपी का साथ दिया और कीड़े के काटने से मौत की बात बताई। मामले का खुलासा करके पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जवा थाना इलाके का है। दरअसल, यहां 24 जुलाई को एक नौ साल की एक लड़की की मौत हुई थी। लड़की को परिजनों ने पहले प्राइवेट डॉक्टरों को दिखाया और कहा कि उसे किसी कीड़े ने काट लिया है। प्राइवेट डॉक्टर के मना करने के बाद सरकारी डॉक्टर को दिखाया, जिसने लड़की की मौत की वजह दुष्कर्म और हत्या बताई।

मामले की खुलासा होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। रीवा एसपी विवेक सिंह ने इस मामले का खुलासा किया है। रीवा जिले के जवा गांव में 24 जुलाई 2024 को घर के आंगन से नौ वर्षीय बच्ची की लाश बरामद हुई थी। परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने भाई और मां के साथ आंगन में सो रही थी। मां की तबियत खराब हो गई थी। इस वजह से वह सोने के लिए कमरे में चली गई थी। पड़ोसियों को बताया कि किसी कीड़े ने काट लिया है। लेकिन डॉक्टर के सामने जाते ही मामला खुल गया। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई। फिर पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की और मामले की गुत्थी सुलझाई।

मामला सामने आने के बाद एडिशनल एसपी विवेक लाल के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाई गई थी। टीम ने वारदात के समय घर में मौजूद मां, 13 वर्षीय भाई, 18 और 17 वर्ष की दो बहनों के साथ-साथ करीब 50 लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान ही एसआईटी को परिवार पर शक हो गया था। एसआईटी को घर में किसी बाहरी के आने का कोई संकेत नहीं मिला था। 13 वर्षीय लड़के की मोबाइल की जांच में पता चला कि उसने गंदे वीडियो देखे थे। उसके बाद एसआईटी ने सख्ती बरती और परिवार के सदस्य एक-एक कर सच बोलते गए।

ऐसे की थी वारदात
घटना वाली रात भाई-बहन आंगन में सो रहे थे। भाई ने मोबाइल पर गंदा वीडियो देखा। फिर बहन का मुंह दबाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब लड़की ने कहा कि वह पिताजी को सब बता देगी तो भाई डर गया। उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मां के सामने ही उसने अपनी बहन का गला दबाकर मार डाला। कोई कुछ समझ पाता तब तक शोर-शराबा सुनकर दोनों बहनें भी वहां आ गई। सबने वारदात छिपाने के लिए कहानी रची।

देश दुनिया

Viral Video : सामने से आ रही थी ट्रेन और शख्स आराम से पटरियों पर चल रहा था, फिर नीचे उतरकर लोको-पायलट ने जो किया…

Viral Videoरोजाना ट्रेन के सामने कूदकर कई लोग जान दे देते है तो वही कई लोगों की ट्रेन हादसो में जान चली जाती है. लेकिन कई बार लोग पटरियों पर जान जोखिम में भी डालते है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की ट्रैक पर एक ट्रेन रफ़्तार से आ रही है और एक शख्स पहले ट्रेन की पटरियों से ट्रेन की तरफ जाता है और उसके बाद आराम से बाजू में हो जाता है.

जिसके कारण ट्रेन धीमी हो जाती है और ट्रेन रुक जाती है. इसके बाद गुस्साया लोको-पायलट ट्रेन से नीचे आ जाता है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसपर कमेंट भी कर रहे है. अपने कई वीडियो देखें होंगे, जिसमें लोग रील बनाने के लिए ट्रेन के नीचे कई बार लेट जाते है तो कई बार चलती ट्रेन के गेट पर खड़े हो कर लड़के स्टंट करते हुए नजर आते है. कुछ घटनाओं में तो इनकी जान भी चली जाती है. लेकिन फिर भी ऐसे लोग बाज नहीं आते. 

इस वीडियो में आप देख सकते है की ट्रेन की रफ़्तार धीमी होने के बाद लोको-पायलट ट्रेन से नीचे उतरता है और दौड़ते हुए एक थप्पड़ उस शख्स को रसीद कर देता है तो रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था. इस वीडियो को ट्विटर एक्स हैंडल पर @Sudanshutrivedi नाम से शेयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा ,’ लोको पायलट ने सही किया कि ग़लत?

इसपर कमेंट करते हुए एक ने लिखा है ,’ गुड जॉब ,यही होना चाहिए, तो दुसरे ने लिखा है ,’ऐसे लोगों को जेल भेजना चाहिए, तीसरे ने लिखा है ,’उसने बिलकुल सही किया है. इस वीडियो को अब तक कुल 812.1K लोगों ने देखा है तो वही 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसको लाइक किया है. ये वीडियो कहां का है , इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

देश दुनिया

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस चीज के लिए मिलेंगे 20 हजार रुपए, राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना : देश के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। किसान से लेकर युवा तक सभी वर्गों के लिए कई तरह की योजना की शुरुआत की है। केंद्र सरकार ऐसे कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं जिससे गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर लागों की मदद हुई और उनके सम्मान में इजाफा हुआ। वहीं अब कई राज्य की सरकार भी कमजोर लोगों के लिए काम कर रही है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना लाने जा रही है। इस योजना के तहत पशुपालकों सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलेगी।

राजस्थान के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि पशुपालकों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्व है। पशुपालन मंत्री ने कहा कि राज्य में 250 करोड़ रूपए के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री पशुपालन विकास कोष का गठन किया जाएगा। दुधारू पशुओं के साथ अन्य पशुओं को शामिल कर मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना शुरू होगी, गौवंश के लिए आवारा शब्द का नहीं होगा प्रयोग, निराश्रित लिखा जाएगा।

मंत्री जोराराम कुमावत ने आगे कहा कि सेक्स सॉर्टेड सीमन योजना की अनुदान राशि को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया जाएगा। प्रदेश में पशु चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए 125 चिकित्सकों तथा 525 पशुधन सहायकों के नए पदों का सृजन किया जाएगा। 500 ग्राम पंचायतों में नए पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाएंगे। साथ ही, 100 पशु चिकित्सा उप केन्द्रों को पशु चिकित्सालय, 50 पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय तथा 25 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों को पॉली क्लिनिक में क्रमोन्नत किया जाएगा।

ऊंटपालकों को 20 हजार मिलेंगे
मंत्री जोराराम कुमावत ने विभाग में भर्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती का कानूनी तरीके से सुप्रीम कोर्ट से निस्तारण करवाया। अब हाई कोर्ट से भी कानूनी तरीके से निस्तारण करवाकर नियुक्ति दी जाएगी। इसके बाद चिकित्सकों के 619 पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि पशु परिचर के 5934 पदों के लिए जनवरी, 2024 में भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। कुमावत ने कहा कि राज्य में ऊंटों को बढ़ावा देने के लिए हमारी पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत ऊंटपालकों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार रूपए से बढ़ाकर 20 हजार रूपए की गई है। बजट में गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना शुरू कर पहले चरण में लगभग 5 लाख गोपालक परिवारों को 1 लाख रूपए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

जांजगीर चांपा

Janjgir Breaking : NH-49 फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे मिले कंकाल की हुई पहचान, 13 जुलाई से लापता था युवक

जांजगीर-चाम्पा, 25 जुलाई । अकलतरा क्षेत्र के मुरलीडीह गांव में कल मंगलवार को NH-49 फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे मिले कंकाल की पहचान हो गई है. मृतक का नाम जलेश्वर कश्यप है, जो पामगढ़ का रहने वाला था. 13 जुलाई से जलेश्वर कश्यप लापता हुआ था और उसकी पत्नी ने पामगढ़ थाना में 16 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी. एसपी को भी खोजबीन कराने ज्ञापन दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद व्यक्ति की मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.

दरअसल, मुरलीडीह गांव में NH-49 के फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे कल मंगलवार को कंकाल मिला था. सूचना के बाद SDOP, डॉक्टर और बिलासपुर की फोरेसिंक टीम मौके पर पहुंची थी और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर भेजा गया था. मौके पर मिली टी-शर्ट से मृतक की पहचान पामगढ़ के जलेश्वर के रूप में हुई है. मामले में पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

देश दुनिया

BREAKING: बड़ा हादसा, टेकऑफ के बाद ही सौर्य एयरलाइंस क्रैश, 5 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान क्रैश हो गया.मिली जानकारी के मुताबिक   इस विमान में 19 लोग सवार थे. उड़ान भरते समय विमान हादसे का शिकार हो गया और इसमें आग लग गई.फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल के लिए दौड़ पड़ी हैं. इस प्लेन क्रैश में 5 लोगों के जाने की आशंका है कई घायल होने की खबर है ।

प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने कहा कि पोखरा जा रहे विमान में विमान चालक दल समेत उन्नीस लोग सवार थे।  विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. हादसे के बाद पूरे एरिया में धुआं छाया हुआ है.जैसे ही विमान हादसा हुआ तो उसमें बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, राजधानी के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सौर्या एयरलाइंस के विमान में यह हादसा हुआ. हवाईअड्डे के सूत्रों के हवाले से काठमांडू पोस्ट ने लिखा, उड़ान भरने के दौरान ही विमान रनवे से फिसल गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था और इसमें कुल 19 लोग सवार थे. वहीं, दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई और धुएं का भारी गुबार आसमान में छा गया।

देश दुनिया

वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए हुईं रवाना, बजट टैबलेट के साथ सामने आई पहली तस्वीर…

नई दिल्ली,22 जुलाई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी। इस बजट में करदाताओं को वित्त मंत्री से किसी बड़े राहत के एलान की उम्मीद है। बजट को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि आम बजट अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट होगा। यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।

राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हुईं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के बाहर आकर पत्रकारों को बजट टैबलेट के साथ पहली तस्वीर दी। इस दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त विभाग के अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद रहे। अब वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं। 

सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र पर आधारित होगा बजट’

आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी का जो मंत्र है-सबका साथ सबका विकास…आपने देखा है कि बजट राष्ट्रहित में आता है और इसी प्रकार से यह बजट आएगा।’

कर छूट सीमा में हो सकता है बदलाव

वर्तमान में, नई कर व्यवस्था में मूल छूट सीमा तीन लाख रुपये निर्धारित की गई है। सरकार इस बजट में छूट सीमा को बढ़ाकर पांच लाख कर सकती है। चर्चा है कि सरकार मानक कटौती की मौजूदा सीमा 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर सकती है, जिससे कर गणना सरल हो जाएगी और वेतनभोगी कर्मचारियों की आय में वृद्धि होगी।