देश दुनिया

उदयपुर में बढ़ा बवाल, शहर में धारा 144 लागू होने के बाद अब इंटरनेट बंद

उदयपुर,17 अगस्त (वेदांत समाचार)। जिले के सूरजपोल इलाके में स्कूली छात्र पर चाकू से हमला किए जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां हिंदूवादी संगठनों की तरफ से विरोध प्रदर्शन काफी उग्र हो गया है। हालात पर काबू पाने के लिए जहां शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं अब किसी तरह की अफवाह ना फैले इसे ध्यान में रखते हुए उदयपुर में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। वहीं उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए जयपुर से पुलिस की अतिरिक्त कंपनियों को बुलाया गया है। जयपुर से पुलिस की करीब एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां बुलाई गई हैं।

दरअसल, शुक्रवार को छात्रों के बीच कहासुनी के बाद चाकूबाजी का मामला सामने आया था। इस चाकूबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए और शहर में विरोध प्रदर्शन करने लगे। कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी देखी गईं। वहीं हालात बेकाबू होता देख शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं अब उदयपुर में इंटरनेट सेवा को 24 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

अतिरिक्त फोर्स पहुंची उदयपुर

पुलिस अधीक्षक उदयपुर को निर्देशित किया गया है कि वह हर स्थिति में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखें। इसके अलावा उपद्रव फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं उदयपुर को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय द्वारा पांच RAC कंपनियों का बल उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त, पड़ोसी जिलों से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक पुलिस, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी और बड़ी संख्या में कांस्टेबल भी उपलब्ध कराए गए हैं। जयपुर से पुलिस की कंपनियां उदयपुर बुलाई गई हैं। जयपुर से पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा कंपनियां उदयपुर पहुंच गई हैं।

One thought on “उदयपुर में बढ़ा बवाल, शहर में धारा 144 लागू होने के बाद अब इंटरनेट बंद

  • A formidable share, I simply given this onto a colleague who was doing just a little analysis on this. And he actually bought me breakfast as a result of I discovered it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the treat! But yeah Thnkx for spending the time to discuss this, I feel strongly about it and love reading more on this topic. If potential, as you turn out to be expertise, would you mind updating your blog with extra details? It is extremely useful for me. Huge thumb up for this blog put up!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *