DPS BALCO के छात्र की कुएं में डूबने से हुई मौत
icn18.com/बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित डीपीएस स्कूल के छात्र की लाश ग्राम बेलाकछार के कुएं में मिली है। बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं का छात्र अमन साव आज सुबह स्कूल गया था जहां पेरेंट्स-टीचर मीटिंग रखी गई थी। सभी पेरेंट्स को बुलाया गया था लेकिन सुबह 11 बजे अमन स्कूल से लापता हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसकी तलाश शुरू की गई। डीपीएस स्कूल से लगे बेलाकछार क्षेत्र की ओर उसे जाते हुए देखने की बात सामने आई तो परिजन उस ओर तलाश करने निकल पड़े। वहां एक पुराने कुआं के ऊपर छात्र का चश्मा नजर आया। जब किसी अनहोनी की आशंका वश कुएं में लोगों ने झांका तो छात्र का शव तैरता नजर आया जिसके टी-शर्ट पर डीपीएस लिखा था। डीपीएस बालकों के एक छात्र अमन साव की मौत से बालको ही नहीं जहां के भी, जिनके भी बच्चे डीपीएस में पढ़ते हैं सभी भयभीत हो गए होंगे ।बालको के कमर्शियल डिपार्टमेंट में कार्यरत और बालको सेक्टर-1 में निवासरत सुवेंदु सरकार का पुत्र था अमन। अमन का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के साथ शव को निकलवाने की कार्रवाई की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि डीपीएस बालको प्रबंधन की नादिरशाही जग जाहिर है। स्कूल के प्रिंसिपल और उनके कुछ स्टाफ का रवैया देख कर अनेक अभिभावक अक्सर परेशान हो जाते हैं। लेकिन बच्चों के भविष्य को देखते हुए वह अपमान का घूंट पीने को विवश हैं। ऐसा लगता है कि पेरेंट्स मीटिंग में मृत छात्र अमन को उसके परिजनों के समक्ष स्कूल प्रबंधन के लोग कुछ जली कटी सुनाना चाहते थे इसलिए अमन ने जान देना ही मुनासिब समझा।बहरहाल अमन के पिता शुभेंदु सहित उनके परिजनों और शुभचिंतकों में शोक के साथ आक्रोश भी व्याप्त है। बालको पुलिस और कोरबा पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर अत्यंत संजीदा है और हर पहलू पर विचार कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
This post is really informative and provides great insights! This blogpost answered a lot of questions I had. Such a helpful article, thanks for posting! Such a helpful article, thanks for posting! I appreciate the detailed information shared here. Your writing style makes this topic very engaging. The examples provided make it easy to understand. This post is really informative and provides great insights! I enjoyed reading this and learned something new.