छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया भैरमगढ़ में निर्माणधीन पुल का निरीक्षण

बीजापुर,1 मई 2024। भैरमगढ़ ब्लॉक में इंद्रावती नदी पर निर्माणधीन उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि विगत 8 अप्रैल को कलेक्टर ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे और उनकी उपस्थिति में गर्डर लांचिग का कार्य शुरू हुआ था। यह पुल जिले के विकास एवं अर्न्तजिला आवागमन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण एवं कारगर साबित होगा बीजापुर से रायपुर की दूरी में भी कमी आएगी। इन्द्रावती नदी उस पार बसे 12 पंचायत के ग्रामीणों के साथ नारायणपुर के माड़ क्षेत्र ओरछा के लोगो को आवागमन में सुविधा होगी। पुल के महत्व को देखते हुऐ कलेक्टर पाण्डेय ने गंभीरतापूर्वक पुल निर्माण के कार्य में तेजी लाने लगातार निगरानी रखते हुऐ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जिसके परिणाम स्वरूप लगभग सभी पिलर में गर्डर लांचिग का कार्य पूर्ण हो सका।

कलेक्टर आज पुल का निरीक्षण कर नदी उस पार के क्षेत्र का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञात हो कि पुल की कुल लंबाई 648 मीटर है। जिसमें पुल पर गर्डर लांचिंग का कार्य किया गया है। गर्डर लांचिंग के बाद अब ढलाई का कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके नारायणपुर एवं बीजापुर के लोगों को आवागमन सुलभ हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *