देश दुनिया

Free Ration : 30 जून के बाद रद्दी हो जाएंगे इतने राशन कार्ड, नहीं मिलेगा गेहूं, चना, चावल, जरूर करा लें ये काम…

Free Ration Update गरीब अन्नमूलन योजना में फर्जीवाड़े की बू आने लगी है. देश में करोड़ों की संख्या में ऐसे लोग हैं जो वास्तव में फ्री राशन के लिए पात्र ही नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी योजना के तहत सालों से राशन पा रहे हैं. सरकार ने योजना का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ईकेवाईसी की शर्त रखी है. लेकिन उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां लाखों की संख्या में लोगों ने ईकेवाईसी नहीं कराई है. आपको बता दें कि विभाग ने राजस्थान में 30 जून ईकेवाईसी की लास्ट डेट निर्धारित की है. यदि डेडलाइन तक लाभार्थी ईकेवाईसी नहीं कराते हैं तो उनके राशन कार्ड कबाड़ में तब्दील हो जाएंगे…इसलिए समय रहते ईकेवाईसी कराना जरूरी है… 

आधार कार्ड से करानी होगी केवाईसी 


आपको बता दें कि उपभोक्ताओं को राशन डीलर की दुकान पर जाकर पोस मशीन के माध्यम से ईकेवाईसी करानी होगी.  यदि कोई उपभोक्ता निर्धारित तारीख तक केवाईसी नहीं कराता है तो उसे 1 जुलाई को राशन मिलना बंद हो जाएगा. या यूं समझें कि केवाईसी नहीं करवाने वाले सदस्य का नाम परिवार के राशन कार्ड में कट जाएगा. इसलिए अभी लगभग 17 दिन लाभार्थियों के पास केवाईसी कराने के लिए शेष हैं. इसिलए समय रहते ईकेवाईसी जरूर करा लें. अन्यथा नुकसान भुगतना पड़ सकता है… 

बायोमैट्रिक केवाईसी कराना जरूरी


आपको बता दें कि राशन कार्ड केवाईसी के लिए राशनकार्ड धारक परिवार के मुखिया सहित सभी लोगों की बायोमेट्रिक केवाईसी होगी. यानी सभी के ऊंगलियों के निशान लिए जाएंगे. यह काम जन वितरण प्रणाली की दुकान पर कोटेदार/डिपू होल्‍डर करेगा. इसके लिए राशनकार्ड धारक को कोई पैसा नहीं देना होगा. जिस पोस मशीन पर अंगुठा या ऊंगली लगाकर अभी राशन दिया जा रहा है, उसी मशीन की सहायता से केवाईसी भी की जाएगी.

न्यायालय ने किए आदेश जारी


राजस्थान की बात करें तो खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल राशनकार्डधारी परिवारों में कई सदस्यों के फर्जी नाम जुडऩे से खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोडऩे की लिमिट पूरी हो चुकी हैं. इसमें हजारों की संख्या में ऐसे नाम रह गए हैं. जो वास्तव में फ्री राशन के हकदार हैं. दो वर्ष से नाम जोडऩे वाली साइट बंद पड़ी है. ऐसे में विभाग को 30 जून तक सूची में नाम शामिल कर उनकी रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय में पेश करनी होगी. न्यायालय ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे. इसलिए यदि आपना नाम बचाना है तो समय से राशन डीलर के यहां जाकर पोस मशीन से आधार कार्ड ईकेवाईसी जरूर करा लें. अन्यथा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *